1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"एयर फ़्रांस के विमान ने भेजे थे गड़बड़ी के संदेश"

६ जून २००९

फ़्रांसीसी दुर्घटना एजेंसीं के प्रमुख का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर फ़्रांस के विमान ने हादसे से पहले 24 संदेश भेजे थे लेकिन इनका पता नहीं चल सका. मामले की जांच अभी चल रही है.

228 लोग थे विमान पर सवारतस्वीर: AP

एयर फ़्रांस के विमान एएफ447 को लेकर नई नई बातें सामने आ रही है. दुर्घटना से पहले जब विमान की सारी मशीने बंद हो गई थीं तो ऑटोपायलट ने कुल मिलाकर गड़बड़ी के 24 संदेश भेजे थे. लेकिन फ्रांसीसी दुर्घटना जांच एजंसी के प्रमुख पोल-लूई अर्स्लानियां का कहना है कि इन सिग्नलों से यह पता नहीं चल पा रहा है कि विमान के चालक दल ने आपातकालीन स्थिति की वजह से ऑटोपायलट बंद कर दिया था या वह दुर्घटना की वजह से ख़ुद ही बंद हो गया. अर्सलानियां का कहना है कि यह मुमकिन है कि ऑटोपायलट को हवा की गति के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही थी जिसकी वजह से उसने काम करना बंद कर दिया.

विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस का कहना है कि विमान एक तूफान में फंस गया था और सारे उपकरण अलग अलग आंकड़े दिखा रहे थे. छानबीन कर रहे एलें बुइलार का कहना है कि उन्होंने भी कुछ ऐसे संदेश देखे जिससे यह साफ़ होता है कि ऑटोपायलट में कोई ख़राबी आ गई थी. मलबे के लिए खोज अब भी जारी है.

सोमवार को एयर फ़्रांस का विमान एएफ़447 के लापता होने की ख़बर आई थी. विमान पर 228 लोग सवार थे और यह ब्राज़ीली शहर रियो डि जानेरो से पैरिस आ रहा था.


रिपोर्ट - एजेंसियां, एम. गोपालकृष्णन

संपादन - ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें