तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तय्यप एर्दोवान ने अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी गठबंधन पर सीरिया में कट्टरपंथी आईएस सहित कई आतंकी गुटों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने इन आरोपों को हास्यास्पद बताया है.
विज्ञापन
तुर्की राष्ट्रपति एर्दोवान ने कहा कि पश्चिमी देश सीरिया में वायदों को तोड़ रहे हैं और आतंकी गुटों का समर्थन कर रहे हैं. इस साल अगस्त में अंकारा समर्थक विद्रोहियों की मदद के लिए शुरू की गई तुर्क सेना की कार्रवाई के बाद से 37 तुर्क सैनिकों की मौत हुई है. तुर्क सेना आईएस जिहादियों के हाथ से अल बाब शहर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसका कहना है कि कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में उसे अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का समर्थन नहीं मिल रहा है. एर्दोवान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा, "गठबंधन की सेनाएं दुर्भाग्य से अपना वायदा नहीं निभा रही हैं." उन्होंने कहा कि तुर्की सीरिया में सैनिक कार्रवाई जारी रखेगा.
तुर्की की सीमा से 25 किलोमीटर अंदर स्थित अल बाब शहर को नियंत्रण में लेने के अभियान में तुर्क सेना को भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. एर्दोवान की शिकायत है कि तुर्की की मदद करने के बदले उसके नाटो के साथी कुर्द संगठन वाईपीजी और पीवाईडी के अलावा आईएस के लड़ाकों की मदद कर रहे हैं. कुर्द संगठन सीरिया में अमेरिका के साथ सहयोग कर रहे हैं. एर्दोवान ने साफ साफ कहा, "वे आतंकी गुटों को समर्थन दे रहे हैं, वाईपीजी, पीवाईडी और दाएश को भी." दाएश नाम अरबी में आईएस के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एर्दोवान ने कहा कि तुर्की तस्वीरों और वीडियो में इसके सबूत दे सकता है.
आतंकवाद से सबसे ज्यादा कौन डरा है
शोध संस्थान इप्सोस हर महीने सर्वे करता है कि किस मुल्क के लोग किस बात को लेकर चिंतित हैं. नवंबर 2016 में कितने लोगों ने आतंकवाद को सबसे ज्यादा चिंता की बात बताया, उसके आधार पर देखिए कि किस देश में लोग आतंकवाद से डरे हैं.
तस्वीर: Reuters/O.Orsal
तुर्की, 66%
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Bozoglu
इस्राएल, 51%
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Gharabli
फ्रांस, 44%
तस्वीर: Picture-Alliance/dpa/E. Gaillard
भारत, 43%
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सऊदी अरब, 40%
तस्वीर: Reuters/F. Al Nasser
जर्मनी, 34%
तस्वीर: Reuters/F. Bensch
अमेरिका, 33%
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Smialowski
बेल्जियम, 29%
तस्वीर: Reuters/VTM
ब्रिटेन, 24%
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Macdiarmid
ऑस्ट्रेलिया, 21%
तस्वीर: Getty Images/M. Metcalfe
10 तस्वीरें1 | 10
तुर्की के राष्ट्रपति ने ऐसा ही दावा पिछले साल नवंबर में अपने पाकिस्तान के दौरे पर किया था और कहा था कि "पश्चिमी देश इस समय दाएश के साथ खड़े हैं" और उसके हथियार पश्चिम में बने हैं. अल बाब पर कब्जे के अभियान में जीत का भरोसा जताते हुए तुर्क नेता ने कहा कि "अब हमने दाएश को अल बाब में चारों तरफ से घेर लिया है, हां हमारे सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन अब कोई वापसी नहीं होगी."
एर्दोवान ने कहा कि तुर्की रूस के साथ मिलकर सीरिया में विवाद में लिप्त पक्षों को कजाख राजधानी में होने वाली शांति वार्ता में एक मेज पर लाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकी गुटों को वार्ता में शामिल नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन तुर्की सऊदी अरब और कतर की हिस्सेदारी देखना चाहता है. रूसी विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि संभावित शांति वार्ता से पहले सीरिया की सरकार विपक्ष के साथ परामर्श कर रही है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सीरिया में आतंकी गुटों के समर्थन के तुर्क राष्ट्रपति के आरोपों को हास्यास्पद बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि इस तरह के आरोपों का कोई आधार नहीं है.
एमजे/आरपी (एएफपी, रॉयटर्स)
तुर्की की 10 दिलचस्प बातें
रिपब्लिक ऑफ तुर्की, जी हां, 1923 से तुर्की का यही असली नाम है और इसकी राजधानी विश्वप्रसिद्ध इस्तांबुल नहीं, बल्कि अंकारा है. समुद्री किनारों और चहल पहल भरे बाजारों के अलावा समृद्ध इतिहास वाले तुर्की के कुछ मजेदार तथ्य.
तस्वीर: picture-alliance/AA/Sezgin Pancar
कल्पना का घोड़ा: ट्रोजन हॉर्स
ट्रॉय के पुरातात्विक स्थल के प्रवेश द्वार पर रखी लकड़ी के घोड़े की एक शानदार प्रतिकृति. तुर्की के कुछ पुरातत्व विज्ञानियों ने दावा किया था कि उन्हें ऐतिहासिक ट्रॉय शहर में खुदाई के दौरान बड़ी लकड़ी की संरचना मिली जो ट्रोजन हॉर्स हो सकता है. कई इतिहासकार इसे केवल एक मिथक का हिस्सा मानते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/ZB/F.Baumgart
दो विश्व अजूबे
दुनिया के 7 प्राचीन अजूबों में शामिल इफेसस और हेलिकार्नासुस तुर्की में ही हैं. माना जाता है कि इफेसस के दक्षिण में स्थित एक घर में खुद वर्जिन मेरी रही थीं. प्राचीन शहर हेलिकार्नासुस में राजा मुसोलस का मकबरा विश्व अजूबा माना गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
असली सांता क्लॉज
दुनिया भर में सांता क्लॉज के नाम से मशहूर संत का असली नाम सेंट निकोलस था. उनका जन्म तुर्की के पटारा में हुआ माना जाता है. बाद में वे तुर्की में भूमध्यसागर के तट पर बसे शहर डेमरी के बिशप बने.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
दो महाद्वीपों की कड़ी
दुनिया भर में केवल इस्तांबुल ही एक ऐसा शहर है जो दो महाद्वीपों में बसा है. वैसे तुर्की का केवल 3 प्रतिशत हिस्सा ही यूरोप में और बाकी एशिया में है. 2010 में यूरोपीय संघ ने इस्तांबुल को यूरोपियन कैपिटल ऑफ कल्चर घोषित किया था.
तस्वीर: MUSTAFA OZER/AFP/Getty Images
नीदरलैंड्स के नहीं थे ट्यूलिप
इतिहासकारों ने पाया है कि 16वीं सदी में तुर्की के व्यापारियों ने ही सबसे पहले डच लोगों को ट्यूलिप के फूलों से परिचित करवाया. आधुनिक समय में ट्यूलिप का पर्याय बन चुके नीदरलैंड्स के मशहूर कोएकेनहोफ बागीचे में ईरान, तुर्की, बुल्गारिया के ट्यूलिप पहली बार 1954 में बोए गए.
तस्वीर: BR
कॉफी का यूरोप से परिचय
15वीं सदी में तुर्की के रास्ते ही यूरोप में कॉफी आई. तुर्की के तत्कालीन ओटोमन साम्राज्य ने सबसे पहले कॉफी के बीजों से इतावली लोगों को परिचित कराया. फिर इटली से इसकी लोकप्रियता दूसरे यूरोपीय देशों में फैली.
तस्वीर: DW
हेजलनट का दबदबा
आज तमाम चॉकलेट, केक और मिठाइयों में इस्तेमाल होने वाले मेवे हेजलनट का करीब 80 फीसदी केवल तुर्की से ही निर्यात होता है. मेवों से बनने वाली बकलावा जैसी कई तुर्क मिठाइयां आज विश्व भर में पसंद की जाती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
नाम के अनुरूप- ग्रैंड
इस मशहूर बाजार में 64 गलियां, करीब 4,000 दुकाने और 25,000 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. ग्रैंड बाजार दुनिया के सबसे विशाल और सबसे पुराने ढके हुए बाजारों में एक है. हर साल दुनिया भर से लाखों पर्यटक इन बाजारों का रूख करते हैं.
तस्वीर: Julian Finney/Getty Images
धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक
तुर्की मुस्लिम बहुल होकर भी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर चलता है. 1923 में आजादी की लड़ाई के बाद से यह रिपब्लिक ऑफ तुर्की बना और साथ ही देश में इन सेकुलर और डेमोक्रेटिक प्रक्रियाएं लागू हुईं.
तस्वीर: picture alliance/AA/V. Furuncu
महिला अधिकारों में अव्वल
जून 2015 में 25वें आम चुनावों में अपना वोट देती तुर्क महिला. 1750 ईसा पूर्व से 1190 के बीच तुर्की में प्रभावशाली हितितीज ने शासन किया, जो महिला और पुरुष अधिकारों में समानता के पक्षधर थे. आधुनिक काल में भी, अमेरिका या किसी भी यूरोपीय देश से पहले तुर्की में ही महिलाओं को मत का अधिकार मिला था.