1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा इंटरनेट

२९ अक्टूबर २०१०

हो सकता है अगली बार जब कोई पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर पहुंचे, तो उसका वहां पहुंचना हम लाइव देख पाएं और उससे बात भी कर पाएं. क्योंकि अब एवरेस्ट पर इंटरनेट और वीडियो कॉल की सुविधा पहुंच चुकी है.

एवरेस्ट पर 20 बार चढ़े एपा शेरपातस्वीर: picture-alliance/dpa

ऐसा दावा नेपाल की एक टेलीकॉम कंपनी ने किया है. स्वीडन की फोन कंपनी टेलियासोनेरा की नेपाली सहयोगी एनसेल ने कहा है कि उसने गोराकशेप गांव में एक हाई स्पीड फोन बेस स्टेशन बनाया है. यह स्टेशन इंटरेनट की तीसरी पीढ़ी वाली यानी थ्रीजी सुविधाओं से लैस है. गोराकशेप गांव एवरेस्ट क्षेत्र में 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है.

तस्वीर: AP

एनसेल के नेपाल प्रमुख पासी कोएस्टिनेन ने काठमांडू में बताया, "आज हमने दुनिया की सबसे ऊंची जगह से वीडियो कॉल की. हमने माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से यह कॉल की लेकिन हमारी कवरेज एवरेस्ट के ऊपर तक पहुंचेगी."

अब तक एवरेस्ट पर पहुंचने वाले लोग सैटलाइट फोन पर ही निर्भर हैं. यह बहुत महंगा है और इसका नेटवर्क भी अच्छा नहीं है. इसके अलावा चाइना मोबाइल नाम की चीनी कंपनी ने 2007 में यहां अपनी सेवाएं शुरू की थीं लेकिन वे चोटी के उस तरफ ही काम करती हैं जिसका मुंह चीन की ओर है.

नई सेवा पर्वतारोहियों के अलावा उन हजारों सैलानियों और ट्रेकर्स के भी काम आएगी जो हर साल एवरेस्ट क्षेत्र में घूमने जाते हैं. एनसेल के 80 फीसदी हिस्से की मालिक टेलियासोनेरा के प्रमुख एग्जेक्यूटिव लार्स नेबर्ग कहते हैं, "मोबाइल संचार के इतिहास में यह मील का एक पत्थर है. थ्रीजी हाई स्पीड इंटरनेट के जरिए दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर सस्ता और बेहतर संचार उपलब्ध होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें