1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एवरेस्ट पर चढ़ा 13 साल का अमेरिकी बच्चा

२३ मई २०१०

अमेरिका के 13 साल के जोर्डन रोमेरो ने एवरेस्ट पर चढ़कर इतिहास रच दिया है. रोमेरो ने एवरेस्ट पर फतह करते ही सैटेलाइट फोन से अपनी मां को फोन किया. इससे पहले एवरेस्ट पर सबसे कम उम्र में 16 साल के टेम्बा त्रेत्री चढ़ थे.

जोर्डन रोमेरोतस्वीर: AP

13 साल के रोमेरो तिब्बत के रास्ते एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे. 8,848 मीटर की गगनचुंबी चोटी पर पहुंचते ही रोमेरो ने कैलीफोर्निया फोन लगाया और अपनी मां से कहा, ''मैं तुम से बहुत प्यार करता हूं मां. मेरा सपना सफल हो गया है. मैं एवरेस्ट की चोटी पर खड़ा हूं.''

रोमेरो इस महीने अपने कई साथियों के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए निकले थे. इससे पहले अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो पर विजय पा चुके रोमेरो का कहना है कि, एवरेस्ट के बाद अब मिशन अंटार्कटिका की तैयारी है. 13 साल का यह बच्चा अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर भी चढ़ना चाहता है.

माउंट एवरेस्टतस्वीर: AP

1953 में एवरेस्ट पर पहले बार न्यूज़ीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेंजिंग नॉर्गे चढ़े थे. तब से अब तक चार हजार से ज़्यादा पर्वतारोही इस चोटी पर विजय पा चुके हैं. नेपाल में सागरमाथा के नाम से मशहूर एवरेस्ट पर सबसे कम उम्र में चढ़ने का रिकॉर्ड अब 13 साल के रोमेरो का है. इससे पहले 16 साल की उम्र में टेम्बा शेरी इस चोटी पर चढ़े थे.

रोमेरो के साथ ही एवरेस्ट पर भारत के 17 साल के पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने भी अपना नाम दर्ज कराया. वाजपेयी एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय पर्वतारोही हैं. एवरेस्ट की चोटी सबसे ज़्यादा बार छूने का रिकॉर्ड नेपाल के अप्पा शेरपा के नाम हैं, अप्पा यह कारनामा 20 बार कर चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें