बीते पांच साल में आपने कितने मोबाइल फोन या हेडफोन खरीदे और आज वो कहां हैं? इंसान के इलेक्ट्रॉनिक कचरे को एक साथ ले आएं तो माउंट एवरेस्ट से ऊंचा पहाड़ बन जाएगा.
विज्ञापन
दुनिया भर में सिर्फ 20 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक कचरा ही रिसाइकिल हो रहा है. बाकी का 80 फीसदी कचरा प्रकृति को गंदा कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र की मदद से हुए एक शोध के मुताबिक 2016 में दुनिया भर में 4.5 करोड़ टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा पैदा हुआ. अगर इस कचरे को एक जगह जमा कर दिया जाए तो माउंट एवरेस्ट से ऊंचा पहाड़ बन जाएगा या फिर आइफिल टावर जैसी 4,500 संरचनाएं बन जाएंगी.
इंटरनेशनल टेलिकम्युनिकेशन यूनियन और इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन के शोध के मुताबिक लोगों की बढ़ती आय और सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के चलते ई-कचरा बड़ा सिरदर्द बन चुका है. 2014 में इलेक्ट्रॉनिक कचरा 4.1 करोड़ टन था. आशंका है कि 2021 तक यह 5.25 करोड़ टन पहुंच जाएगा.
(देखिये किस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कितना सोना होता है)
इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में होता है सोना
चांदी बेहतरीन कंडक्टर है, लेकिन वक्त के साथ काली पड़ने लगती है. लेकिन सोना खरा सा रहता है, इसीलिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में काफी इस्तेमाल किया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Hoppe
मोबाइल फोन और टेबलेट
हर मोबाइल फोन के अंदर सर्किटबोर्ड में सोना होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक 35-40 मोबाइल फोनों को रिसाइकिल करने पर एक ग्राम सोना मिल जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Spata
कंप्यूटर
कंप्यूटर के सीपीयू में भी सोना होता है. इसका इस्तेमाल सर्किट बोर्ड, ट्रांसमीटर और पिनों में होता है. कंप्यूटर में लगने वाली इंटेल, आईबीएम, सन, एचपी आदि की प्रोसेसिंग चिप में भी सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
तस्वीर: US Embassy Ethiopia
रिमोट कंट्रोल
चाहे छोटा हो या बड़ा, हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक रिमोट कंट्रोल में सोना होता है. रिमोट के भीतर प्लास्टिक पर प्रिटेंड सर्किट बोर्ड में सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
तस्वीर: Colourbox
पुराने स्टीरियो सिस्टम
1980 के दशक में बने स्टीरियो सिस्टमों में सोने की अच्छी खासी मात्रा इस्तेमाल की जाती थी. आज कल भी सोना स्टीरियो सिस्टम में होता है, लेकिन बहुत ही कम.
तस्वीर: Fotolia/Viktor Gmyria
वीसीआर, सीडी व डीवीडी प्लेयर
रिसाइक्लिंग के एक्सपर्ट इन मशीनों के सर्किट बोर्ड से भी सोना निकाल लेते हैं. आम तौर पर इनसे निकलने वाला सोना बहुत ही पतला छिलका सा होता है, जिसे गलाकर नया आकार दिया जाता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/K. Nogi
नेवीगेशन
यात्रा करते हुए लगातार लो वोल्टेज पर डाटा और सिग्नलों को प्रोसेस करना आसान नहीं. लेकिन सोने से बनी बेहद बारीक परत और सर्किट बोर्ड का इस्तेमाल हुए यह मुमकिन हुआ.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T. Hase
टेलिविजन और मॉनिटर
टीवी और कंप्यूटर मॉनिटर के लिये सर्किट बोर्ड को बनाने में सोने का सहारा लिया जाता है.
तस्वीर: dapd
पुराने शॉर्टवेव रेडियो
पुराने जमाने के रेडियो अब भले ही नजर न आते हों, लेकिन उनमें भी अच्छा खासा सोना होता था. चांदी भले ही सोने से बेहतर कंडक्टर हो लेकिन मजबूती और रखरखाव में आसान सोना ही रेडियो निर्माताओं को पसंद था.
तस्वीर: Imago/Schöning
चुनौती
हाल के समय में आम लोगों में भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सोना निकालने का शौक पनपा है. लेकिन इन मशीनों से बारीकी से सोना निकालना आसान नहीं. इसके लिए खास उपकरण, बर्नर और कई तरह के रसायनों की जरूरत पड़ती है. अच्छी जानकारी के बिना ऐसा करना काफी नुकसान पहुंचा सकता है.
तस्वीर: Reuters/F. Bimmer
9 तस्वीरें1 | 9
इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को रिसाइकिल करने से सोना, चांदी, तांबा, प्लेटिनम और पलेडियम जैसी बहुमूल्य धातुएं मिलती हैं. 2016 में रिसाइक्लिंग से 55 अरब डॉलर का कच्चा माल निकला. वह भी सिर्फ 20 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक कचरे से. अगर सारा इलेक्ट्रॉनिक कचरा रिसाइकिल होता तो सैकड़ों अरब डॉलर बचाए जा सकते थे.
2016 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक कचरा चीन में पैदा हुआ, 72 लाख टन. दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा. प्रति व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक कचरा पैदा करने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सबसे ऊपर हैं. वहां हर साल एक शख्स 17.3 किलोग्राम इलेक्ट्रॉनिक कचरा छोड़ता है. इसमें से सिर्फ 6 फीसदी ही जमा किया जाता है. यूरोप में सबसे ज्यादा करीब 35 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक कचरा इकट्ठा किया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक कचरे में पुराने बैटरी सेल, सीएफएल बल्ब, मोबाइल फोन, सीडी प्लेयर, सीडी, पुरानी मशीनें और टीवी व कंप्यूटर तक होते हैं. जमीन पर बिखरने और पानी के संपर्क में आने से इनमें केमिकल रिएक्शन होता है और कई विषैले पदार्थ पर्यावरण में घुलते हैं. इनके संपर्क में आने से इंसान, पेड़ पौधे और जानवरों पर बुरा असर पड़ता है. नदी या झीलों में तार अन्य चीजों के संपर्क में आकर जाल सा बनाते हैं और बहाव को प्रभावित भी करते रहते हैं.
मुसीबत बना ई कचरा
इंसानी जिंदगी में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक चीजों का दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. बेशक इनसे हमारी जिंदगी आसान हुई है लेकिन इनकी वजह जमा होने वाले टनों ई-कचरे के बारे में भी सोचना होगा.
तस्वीर: imago/imagebroker
बेतहाशा वृद्धि
संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच साल के दौरान पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में ई-कचरे की मात्रा में 63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
तस्वीर: imago/imagebroker
चीनियों की भूख
रिपोर्ट में इस वृद्धि की बड़ी वजह चीन के मध्य वर्ग में नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की भूख को बताया गया है. ई-कचरे में खराब हुए कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, रिमोट कंट्रोल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं.
तस्वीर: Mohamad Anasweh
12 इलाकों में स्टडी
यूएन की रिपोर्ट में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया में कंबोडिया, चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाइलैंड और वियतनाम में ई-कचरे से बारे में जानकारी जुटाई गई.
तस्वीर: Manjunath Kiran/AFP/Getty Images
कितना ई-कचरा
रिपोर्ट के मुताबिक 2010 से 2015 के बीच इन जगहों पर 1.23 करोड़ मीट्रिक टन ई-कचरा जमा हुआ. 2005 से लेकर 2010 की अवधि से तुलना करें तो हालिया पांच साल के भीतर ई-कचरे में 63 प्रतिशत का उछाल आया है.
तस्वीर: DW/B. Thoma
चीन यहां भी अव्वल
शोधकर्ताओं का कहना है कि अकेले चीन ने पांच सालों में 67 लाख मीट्रिक टन का ई-कचरा पैदा किया और इस तरह उसके यहां 107 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
तस्वीर: AP
अमेरिका और चीन
यूएन की 2014 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनिया में जितना भी ई-कचरा पैदा होता है, उसके एक तिहाई यानी 32 प्रतिशत हिस्से के लिए केवल दो देश अमेरिका और चीन जिम्मेदार हैं.
तस्वीर: RecycloBekia
प्रति व्यक्ति हिसाब
प्रति व्यक्ति के हिसाब से देखें तो क्षेत्र में ई-कचरा पैदा करने में हांगकांग अव्वल है. वहां 2015 में प्रति व्यक्ति 21.5 किलो ई-कचरा पैदा हुआ जबकि इसके बाद सिंगापुर (19.95 किलो) और ताइवान (19.13 किलो) का नंबर आता है.
तस्वीर: RecycloBekia
गैरकानूनी डंपिंग
यूएन रिपोर्ट कहती है कि कई देशों में ई-कचरे से निपटने के कानून होने के बावजूद वहां गलत और गैरकानूनी तरीके से डंपिंग हो रही है. ई-कचरे को सही तरीके ना निपटाए जाने से इंसान और पर्यावरण दोनों पर बुरा असर होता है.
तस्वीर: AP
रीसाइकिल कारोबार
कई देश अपना ई-कचरा रीसाइकिल करवाने चीन भेजते हैं. वहां इनमें से कई चीजों को थोड़ी मरम्मत के बाद दोबारा सस्ते दामों में बेच दिया जाता है. बाकी के अंदरूनी हिस्सों को अलग कर सोने या तांबे जैसी धातुएं निकाल ली जाती हैं.
तस्वीर: Greenpeace/Natalie Behring-Chisholm
भारी कीमत
ऐसे निपटारे के कारोबार के कारण पर्यावरण को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. भट्टी में ई-कचरे को जलाया जाता है. प्लास्टिक और केमिकल के जलने से धुआं वायु को प्रदूषित करता है. पानी और हवा में हानिकारक तत्व घुल रहे हैं.