1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सुशील को स्वर्ण

१४ मई २०१०

पेइचिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सुशील कुमार ने एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 66 किग्रा वर्ग में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल प्रतियोगिता में सुशील ने जीत हासिल की.

कुश्ती में भारत से चार कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विजेता सुशील कुमारतस्वीर: AP

सुशील कुमार चार बार कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और अपना दमदार प्रदर्शन उन्होंने दिल्ली में चल रही सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में जारी रखा. कोरिया के दाए सुंग को सुशील ने इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 4-0, 2-0 से हराया. सुशील के स्वर्ण जीतने के बाद भारत को मिलने वाले स्वर्ण पदकों की संख्या बढ़ कर 2 हो गई है. इससे पहले नरसिंह यादव ने 74 किग्रा वर्ग में बुधवार को गोल्ड मेडल जीता.

2008 पेइचिंग ओलंपिक में कांस्यतस्वीर: AP

अपनी जीत के बाद सुशील ने कहा, "एशियाई चैंपियन बनने के बाद बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है. इससे मेरे आत्मविश्वास को मज़बूती मिलेगी. वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ऐसी सफलता से भरोसा मज़बूत होता है. फ़ाइनल में मुक़ाबला आसान नहीं था लेकिन शुरुआत में मैं अपने प्रतिद्वंद्वी पर थोड़ा हावी हुआ और फिर मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा."

लेकिन सुशील की सफलता के अलावा भारत के पास जश्न मनाने के लिए गुरुवार को कुछ ख़ास नहीं रहा. राजीव तोमर 120 किग्रा वर्ग फ़्रीस्टाइल में पांचवे स्थान पर आए. उन्हें ईरान के मोहम्मद अज़ारस ने क्वार्टर फ़ाइनल में 0-1, 1-1 से हरा दिया. 84 किग्रा वर्ग में अनुज कुमार भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और चीन के झांग फ़ेंग के हाथों दूसरे राउंड में बाहर हो गए. राहुल अवारे को कोरिया के ली वू जू ने 55 किग्रा वर्ग में मात दी.

महिलाओं के फ़्रीस्टाइल मुक़ाबले शुक्रवार से शुरू होंगे. भारत की ओर से अलका तोमर (48 किग्रा), बबीता (51 किग्रा), गीतिका जाखड़ (51 किग्रा), गीता (55 किग्रा) और अनमोल (55 किग्रा) हिस्सा ले रही हैं. दिल्ली में अक्टूबर में कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले महिला पहलवानों की तैयारी के मद्देनज़र इस प्रतियोगिता को अहम माना जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें