1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाड तीसरा दिन: एक कांस्य, एक रजत

१६ नवम्बर २०१०

ग्वांगजो एशियाड के तीसरे दिन भारत के खाते में सिर्फ एक सिल्वर और एक कांस्य ही आ पाया. कॉमनवेल्थ में चमकने वाले भारतीय निशानेबाजों के निशाने भी पदकों के लक्ष्य से दूर रहे. पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर खिसका.

तस्वीर: AP

भारत के पास एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक हैं. दो दिन तक पांचवे स्थान पर रहने के बाद भारत अब सातवें पर खिसक गया है. खेल जगत की बड़ी ताकत चीन के खाते में गोल्ड मेडल की संख्या लगातार बढ़ रही है और वह अब तक 53 गोल्ड मेडल जीत चुका है. दक्षिण कोरिया के पास 18 और जापान के पास 13 गोल्ड आए हैं.

भारत को स्नूकर में रजत के अलावा टेनिस के पुरुष डबल्स मुकाबले में कांस्य पदक मिला. सोमदेव देववर्मन और सनम सिंह की जोड़ी ताइवान की जोड़ी से हार गई. इसके अलावा सोमवार भारत के लिए हताशा का दिन रहा. कॉमनवेल्थ में छा जाने वाले शूटर गगन नारंग और तेजस्विनी सावंत शूटिंग रेंज में चल रही हवा से तारतम्य नहीं बैठा पाए और उनका प्रदर्शन खराब रहा.

तस्वीर: AP

भारत के लिए उम्मीद की किरण हॉकी टीम ने जगाई है जिसने धमाकेदार आगाज किया है. पहले मैच में भारत ने हांगकांग को 7-0 से पटखनी दे दी है.

वेटलिफ्टिंग में भारत की आशाओं का भार संभाल रहे के रवि कुमार 69 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतने लायक प्रदर्शन नहीं कर पाए और पांचवे स्थान पर रहे. रवि कुमार ने अगर अपना पुराना प्रदर्शन (312 किलोग्राम) दोहराया होता तो वह पदक जरूर जीतते लेकिन वह ग्वांगजो में सिर्फ 311 किलोग्राम ही उठा पाए.

वैसे शतरंज में भारत के लिए अच्छी खबर है. ग्रैंडमास्टर शशिकरण कृष्णन ने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ अपना शानदार सफर जारी रखा है. सातवें राउंड के बाद वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और पदक की दौड़ में बने हुए हैं.
स्नूकर में भारत की तिकड़ी यासीन मर्चेंट, स्नेह आदित्य मेहता और ब्रजेश दमानी ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन चीनी टीम उनके लिए काफी मजबूत साबित हुई.

भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. तैराकी में वीरधवर खाड़े का भाग्य उनके काम न आया और वह बेहद थोड़े अंतर से चौथे स्थान पर आए. 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में वह कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी से .03 सेकंड से पीछे रहे.

जिमनास्टिक में आशीष कुमार ने निराश किया और ऑल राउंड जिमनास्टिक में 24 एथलीटों में वह 23वें स्थान पर आए. सॉफ्ट टेनिस में भी भारत की चुनौती खत्म हो गई है.

भारत की ओर से मिक्सड डबल्स की जोड़ी बेहतर वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारकर बाहर हो गई. जूड़ो में रामाश्रय यादव के कांस्य पदक जीतने की संभावनाएं हवा में उड़ गई. 73 किलोग्राम वर्ग में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें