1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशेजः ऑस्ट्रेलिया के 77 रनों पर 6 विकेट

२६ दिसम्बर २०१०

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से काबू में कर के रखा है. बारिश के कारण रुका खेल शुरू होते ही गिरा ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट. कुल 6 विकेट गिरे.

तस्वीर: picture alliance/empics

रविवार को मेलबर्न में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि 37 रनों पर कंगारुओं के तीन विकेट धराशायी हो गए. लंच के बाद मैच बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हुआ.

वॉटसन को पांच रनों के निजी स्कोर पर ट्रेमलेट ने आउट किया उनका कैच पीटरसन ने लपका. इसके बाद ह्यूज भी पीटरसन के हाथों ब्रेसनन की गेंद पर कैच आउट हुए. तीसरा विकेच लेने का श्रेय भी क्रिस ट्रेमलेट को गया. तो चौथा विकेट हसी का गिरा. वह भी कैच आउट हुए. एंडरसन ने उनका विकेट लिया. अगला विकेट के तौर पर एंडरसन ने स्मिथ को शिकार बनाया और उन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया. तीसरा विकेट भी एंडरसन की झोली में आया उन्होंने क्लार्क को 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया.

वॉटसन ने खेलना शुरू किया और उन्हें 12 गेंदों पर दो जीवनदान भी मिले. उनके दो कैच इंग्लैंड नहीं ले सका लेकिन फिर केविन पीटरसन ने उन्हें थाम ही लिया. वह केवल पांच रन बना सके.

ह्यूज नम घास वाली पिच पर आराम से नहीं खेल पा रहे थे. वह टिम ब्रेन्सन का शिकार बने.

लंच के पहले तर माइक हसी और माइकल क्लार्क खेल रहे हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 1-1 के स्कोर पर हैं. मेलबर्न पिछले 24 साल में इंग्लैंड की एशेज में वापसी का गवाह बन सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें