1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एस्टोनिया ने लागू किया यूरो

१ जनवरी २०११

एस्टोनिया में आज बिना किसी बड़ी मुश्किल के राष्ट्रीय मुद्रा क्रून के स्थान पर यूरो को लागू कर दिया गया. एस्टोनिया यूरो के प्रचलन वाला 17वां देश बन गया है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

मध्यरात्रि को यूरो लागू होने के बाद एस्टोनिया के प्रधानमंत्री आंद्रुस अंसिप ने एक कैश मशीन से यूरो निकाल कर देश में यूरो मुद्रा की शुरुआत की. एक लाइव टेलिविजन ब्रॉडकास्ट में उन्हें 20 यूरो का नोट लहराते हुए दिखाया गया. अंसिप ने कहा, "यूरो जोन के लिए यह एक छोटी रकम है लेकिन एस्टोनिया के लिए बड़ी छलांग है."

शनिवार को यूरो के लागू होने के कुछ घंटों बाद एस्टोनिया केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, यूरो को लागू करने की प्रक्रिया सफलता के साथ चल रही है. स्वीडबैंक, एसईबी, नॉर्डेआ और सैम्पो बैंकों के एटीएम और कार्ज पेमेंट ठीक ढंग से काम कर रहे हैं.

तस्वीर: AP

केंद्रीय बैंक के उप गवर्नर राइन मिंका ने बताया कि यूरो को लागू करने का काम नियोजित तरीके से चल रहा है. मुद्रा के बदलने पर कीमतें बढ़ने की चिंता सही साबित नहीं हुई है. मिंका का अनुमान है कि दुकानगारों ने नई विनिमय दरों से कीमतें तय कर ली हैं और कीमतों के 0.3 फीसदी बढ़ने की संभावना है.

13 लाख की आबादी वाला छोटा बाल्टिक देश एस्टोनिया यूरो क्षेत्र का 17 वां देश है और यूरो मुद्रा को लागू करने वाला पहला पूर्व सोवियत गणतंत्र है. दुकानों और रेस्तरां में ग्राहक 14 जनवरी तक क्रून से भुगतान कर पाएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें