1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ए राजा गिरफ्तार

२ फ़रवरी २०११

भारत के पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में राजा के साथ उनके दो पूर्व सहयोगियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है. सीबीआई ने इससे पहले चार बार राजा से पूछताछ की है.

ए राजा गिरफ्तारतस्वीर: picture-alliance/dpa

बुधवार की सुबह ए राजा एक बार फिर सीबीआई के मुख्यालय पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने उनके भाई एके पेरुमल से पूछताछ की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेरुमल से 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कुछ टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के सिलसिले में पूछताछ की गई.

राजा के अलावा उनके निजी सचिव आरके चंदोलिया और पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ बेहुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर अपने पदों के दुरुपयोग करते हुए 2जी स्पेक्ट्रम में धांधली करने और कुछ कंपनियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

भारी दबाव के बीच दो महीने पहले ए राजा को भारत के केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद से सीबीआई चार बार 47 साल के राजा से पूछताछ कर चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि 24 और 25 दिसंबर के बाद 31 जनवरी को भी राजा से सीबीआई ने पूछताछ की. इसके बाद बुधवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया और उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनसे बहुत से सवाल पूछे गए.

सूत्रों के मुताबिक ए राजा उनके घर से बरामद बहुत से दस्तावेज और कंप्यूटर के डाटा के बारे में सही जवाब नहीं दे पाए. ये चीजें उनके घर से पहले बरामद की जा चुकी हैं. नीरा राडिया से उनकी बातचीत के बारे में भी सीबीआई ने उनसे सवाल पूछे. राडिया कॉरपोरेट लॉबिस्ट हैं और कहा जाता है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उनकी बातचीत बेहद अहम है.

पिछले साल कैग की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में 176 अरब रुपये का टेलीकॉम घोटाला हुआ, जिसमें उस वक्त के मंत्री ए राजा को भी आरोपी समझा गया. इसके बाद बढ़ते दबाव के बीच डीएमके सांसद राजा को 14 नवंबर, 2010 को इस्तीफा देना पड़ा.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई से कहा है कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर 10 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट पेश करे. उसी दिन इस मामले की सुनवाई भी होनी है.

सीबीआई ने इस सिलसिले में टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के पूर्व प्रमुख प्रदीप बैजल से भी पूछताछ की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें