1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐश के साथ क्या गुजारिश करेंगे रितिक

१८ नवम्बर २०१०

फिल्म गुजारिश के जरिए पहली बार रितिक रोशन निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं. क्या रितिक को भंसाली पर भरोसा नहीं था? वह गुजारिश को लेकर शुरू में काफी डरे हुए थे.

तस्वीर: UNI

रितिक इस फिल्म में अपने रोल को लेकर कुछ उलझन में थे. वह बताते हैं, "मैं अपने रोल को लेकर उलझन में था क्योंकि मुझे डर था कि भंसाली की अद्भुत रचनात्मक प्रतिभा को मैं पर्दे पर साकार कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन जब उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई तो मैं खूब हंसा और खूब रोया. बस फिर तो मैं फिल्म शुरू करने के लिए बेचैन हो गया."

पहले भी साथ काम कर चुके हैं दोनोंतस्वीर: AP

36 साल के बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन इस फिल्म में एक जादूगर का किरदार निभा रहे हैं जो एक जादू गलत हो जाने की वजह से लकवे का शिकार होकर व्हीलचेयर पर आ जाता है. रितिक बताते हैं कि यह फिल्म काफी संवेदनशील और ट्रैजिक है लेकिन इसे देखकर लोग मुस्कुराएंगे भी. वह कहते हैं, "फिल्म डार्क है. यह एक त्रासद कहानी है. लेकिन इसमें जादू है जो लोगों को हंसाएगा. ईथन अब तक का सबसे खुश किरदार है जो मैंने निभाया है. वह सबके चेहरों पर मुस्कुराहट ले आएगा."

फिल्म गुजारिश 19 नवंबर को रिलीज होनी है. इस फिल्म में रितिक रोशन एश्वर्या के साथ नजर आएंगे. यह तीसरी बार है जब दोनों कलाकार साथ काम कर रहे हैं. रितिक का कहना है कि पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत सटीक बैठती है. उनके साथ अपनी पहली फिल्म को याद करते हुए वह कहते हैं, "हमने एक साथ अपना पहला शॉट 10 साल पहले दिया था. तब हम एक विज्ञापन में काम कर रहे थे. तब से हम दोनों का एक साथ काम एकदम सही होता है. काम को लेकर हमारी सोच एक जैसी है. एक दोस्त के साथ काम करने में यूं भी मजा आता है. हमारे बीच अहं की भी कोई लड़ाई नहीं है."

एश्वर्या राय और रितिक रोशन धूम-2 और जोधा अकबर के बाद अब गुजारिश में नजर आएंगे. इस बार उनके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं जो पहले भी एश्वर्या के साथ काम कर चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें