1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसा होगा आईफोन-5, वैसा होगा आईफोन-5

१० सितम्बर २०११

आईफोन-5 आ रहा है. कब, पता नहीं? कैसा, पता नहीं? कितने का, पता नहीं? सच यह है कि आईफोन-5 के बारे में किसी को भी फिलहाल कुछ नहीं पता है. लेकिन सबके पास बताने के लिए कुछ न कुछ है. इसकी वजह है हजारों हजार अफवाहें.

तस्वीर: Reverse Angle

आईफोन-5 का एक विडियो फेसबुक पर आग की तरह फैल रहा है. अब तक तो यह सबकी वॉल पर पहुंच चुका होगा. इस विडियो में दिखाया गया है कि आईफोन-5 कैसा होगा. और अगर यह विडियो सच है तो फोन की दुनिया में क्रांति होने वाली है. लेकिन विडियो सच नहीं है. यह सिर्फ एक अफवाह है. उन हजारों अफवाहों में से एक, जो आईफोन-5 के बारे में फैल चुकी हैं.

तस्वीर: picture alliance/dpa

साल के शुरू से ही आईफोन-5 के बारे में अफवाहें उड़नी शुरू हो गईं. जनवरी में सुनने को मिला कि इसमें एक स्लाइडिंग की बोर्ड होगा और इसमें होम बटन नहीं होगा. फिर खबर आई कि नए आईफोन में चार इंच का डिस्प्ले होगा, आईपैड-2 वाला ड्यूअल कोर ए-5 प्रोसेसर होगा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

इन बातों से पता चलता है कि लोग आईफोन-5 को लेकर दीवाने हैं. टेक्नॉलॉजी पर ब्लॉग लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार आशीष पांडे कहते हैं, “आईफोन ने हर बार नए ट्रेंड शुरू किए हैं. एप्पल की खास बात यही है कि यूजर सेटिस्फेक्शन पर उसका सबसे ज्यादा जोर रहता है. वह कभी नहीं कहता कि उसका कैमरा ऐसा होगा, उसकी स्क्रीन ऐसी होगी या उसका प्रोसेसर ऐसा होगा. वह तो बस यही बताता है कि आप इस फोन के साथ क्या क्या कर सकते हैं. इसलिए लोगों में उसे लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता होती है. यही उत्सुकता अफवाहें बनकर सामने आती है.”

कैसी कैसी बातें

आईफोन-5 के बारे में जिस तरह की बातें उड़ रही हैं, उन्हें सुना जाए तो दिल ओ दिमाग हिल जाते हैं. फेसबुक पर जो विडियो है, वह पागल कर देने वाला है. उसके हिसाब से तो यह फोन अब तक का सबसे पतला फोन होगा, बिल्कुल कागज जैसा. इसमें लेजर कीबोर्ड होगा. यानी एक बटन दबाते ही फोन से लेजर निकलेंगी और जमीन पर या मेज पर तरंगों का कीबोर्ड बन जाएगा. विडियो में दिखाया है कि आप उंगलियां खिसकाकर कीबोर्ड को छोटा बड़ा कर सकते हैं. और उसे खिसकाकर फोन के अंदर इस तरह डाल सकते हैं जैसे किसी लिफाफे में खत डालना हो.

तस्वीर: picture alliance / dpa

इस विडियो में फोन का होलोग्राफिक डिस्प्ले तो अद्भुत है. यानी आप विडियो को फोन की स्क्रीन से खींचकर बाहर निकाल सकते हैं. और तब यह विडियो हवा में नजर आएगा. बात यकीन करने वाली है नहीं, लेकिन आप चाहें तो यूट्यूब पर यह विडियो देख सकते हैं. ऐसे और भी सैकड़ों विडियो नजर आएंगे जिन्हें तरह तरह के आईफोन दिखाए गए हैं.

डिजाइन और लुक

फोन के बारे में सबसे ज्यादा अफवाहें उसके डिजाइन को लेकर उड़ती हैं. कुछ लोगों ने कहा कि आईफोन-5 एकदम आईफोन-4 जैसा ही होगा. फिर बात आई कि नहीं, आईफोन-3जी को बहुत पसंद किया गया था इसलिए एप्पल उसे ही आधार बनाकर डिजाइन तैयार करेगा. फिर किसी ने कहा कि नहीं जी, इस बार तो टेपर्ड डिजाइन होगा. यानी ऊपर से थोड़ा सा मोटा और नीचे तक पतला होता जाएगा. इसकी वजह बताई गई कि इस डिजाइन में विडियो देखना आसान होता है क्योंकि तब फोन ऊपर से थोड़ा सा उठा रहता है. इसलिए आप मेज पर रखकर आराम से विडियो देख सकते हैं.

इस बीच अफवाह उड़ी कि एप्पल ने कांच काटने वाली 300 मशीनें खरीदी हैं. इससे लोगों ने मतलब निकाला कि आईफोन-5 का पिछला हिस्सा कांच का ही बना होगा.

आईफोन-5 की स्क्रीन को लेकर भी लोग खूब कयास लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि लोग आईफोन-4 की 3.5 इंच की स्क्रीन से संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए अब स्क्रीन का साइज बढ़कर 4 इंच हो जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन का बड़ा सा होम बटन अब गायब हो जाएगा.

तस्वीर: MyFlickbooks

लोग आईफोन के कैमरे को लेकर खूब उत्साहित हैं. अब तक आईफोन के कैमरे की क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी नहीं मानी जाती. इसलिए उम्मीदों ने एक अफवाह उड़ाई है कि नए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा पीछे की तरफ और 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा आगे की तरफ.

आशीष पांडे को तो सबसे ज्यादा पसंद आती है इसके थ्रीडी होने की अफवाह. एलजी और एचटीसी ने पहले ही बाजार में थ्रीडी फोन उतार दिए हैं. इसलिए लोग कह रहे हैं कि एप्पल कैसे पीछे रह सकता है, आईफोन-5 भी थ्री़डी ही होगा.

अफवाहों का असर

एप्पल के प्रॉडक्ट ने टेक्नॉलजी की दुनिया में कई पहल की हैं. लेकिन बाजार में उतरने से पहले ही हलचल मचा देना उसकी खूबी रही है. पांडे बताते हैं, "कोई भी आईफोन आया, आईपैड, आईपॉड या मैक आया. हर बार लोग पहले से ही अफवाहें उड़ाने लगे."

जब लोग इतनी सारी उम्मीदें पाल लेते हैं तो असल प्रॉडक्ट उन्हें निराश तो नहीं कर देगा? पांडे ऐसा नहीं मानते. वह कहते हैं, "जेडी पावर्स एंड असोशिएट्स की एक रिपोर्ट कहती है कि स्मार्टफोन बनाने वालों में एप्पल कन्जयूमर्स को संतुष्ट करने के मामले में सबसे ऊपर है. मुझे तो नहीं लगता कि आईफोन-5 के बारे में उड़ती अफवाहें लोगों को निराश करेंगी. एप्पल आजतक अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने में विफल नहीं रहा."

तस्वीर: agenta werbeagentur

पहले लोगों ने कहा कि आईफोन-5 जून में आ रहा है. नहीं आया. फिर बात हुई कि जुलाई में तो पक्का है. यह भी नहीं हुआ. फिर तो दीवानों ने तारीख ही धर दी कि 7 सितंबर को आईफोन-5 बाजार में आ जाएगा. वह भी बीत चुका है. अब यह कब आएगा, किसी को नहीं पता. लेकिन उम्मीदों का बाजार गर्म है और अफवाहों का भी.

रिपोर्टः विवेक कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें