1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ऐसे स्टार बना एक पाकिस्तानी वेटर

२२ मार्च २०१९

पाकिस्तान के वेटर रोजी खान की जिंदगी अचानक बदल गई. अब वह सड़क पर निकलते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. इसकी वजह है टीवी सीरिज 'गेम ऑफ थ्रोन्स', जिसके बारे में खुद रोजी को चंद दिन पहले तक कोई जानकारी नहीं थी.

Pakistan Doppelgänger Rozi Khan
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi

रोजी खान की शोहरत की वजह है 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बेहद मशहूर किरदार टिरियन लेनिस्टर को निभाने वाले एक्टर पीटर डिंकलागे से उनकी शकल मिलना. डिंकलागे इस किरदार को 2010 में आए गेम ऑफ थ्रोन्स के पहले सीजन से ही निभा रहे हैं. छोटे कद का टिरियन बहुत हाजिर जवाब होने के साथ साथ धूर्त भी है. टिरियन जैसा दिखने के कारण रोजी भी अपने इलाके में मशहूर हो गए हैं.

अकसर लोग सड़क पर उन्हें रोक लेते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं. वह कहते हैं, "बहुत सारी तस्वीरें ली जा चुकी हैं और यही वजह है कि मैं हर जगह मशहूर हो गया हूं."

रोजी खान ना सिर्फ डिंकलागे जैसे दिखते हैं बल्कि दोनों का कद भी लगभग समान है यानी चार फुट पांच इंच. सोशल मीडिया पर भी उनका फोटो खूब चलता है जिसमें एक तरफ रोजी होते हैं और दूसरी तरफ डिंकलागे.

तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi/C. Delmas

रोजी खान कहते हैं, "जहां भी मैं जाता हूं तो लोग कहते हैं: सर आपके साथ फोटो में वह कौन आदमी था, तो मैं कहता हूं कि वह मेरा दोस्त है. वह कहते हैं कि बिल्कुल आपके जैसा दिखता है. मैं कहता हूं कि मेरा भाई है वो. ठीक है ना."

गेम ऑफ थ्रोन्स ने 47 एमी अवॉर्ड जीते हैं जो किसी भी फिक्शन सीरिज के लिए अब तक का रिकॉर्ड है. 49 वर्षीय डिंकलागे को 2012 में बेहतरीन सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है. 

कहां हुई गेम ऑफ थ्रोन्स की शूटिंग

रोजी खान रावलपिंडी के एक कश्मीरी रेस्तरां में काम करते हैं. रेस्तरां के मालिक मलिक असलम रोजी खान की बहुत तारीफ करते हैं और उन्हें मेहनती बताते हैं. वह कहते हैं, "जब वह छुट्टी लेता है या बीमार पड़ जाता है, तो लोग उसके बारे में पूछते हैं कि वह कहां गया. उसे ना पाकर वे उदास हो जाते हैं. वे उसे प्यार करते हैं. रेस्तरां में भीड़ लगी रहती है, और इसकी वजह सिर्फ रोजी है."

उत्तरी पाकिस्तान के मानशेरा में पैदा होने वाले रोजी खान कहते हैं कि वह जरूर डिंकलागे से मिलना चाहेंगे. वह कहते हैं, "मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. वह मेरा दोस्त है. वह मेरे ही कद का है तो मुझे बहुत ही पसंद है." फिलहाल रेस्तरां में आने वाले लोगों के लिए रोजी खान ही डिंकलागे हैं. 20 साल के जैन हैदरी कहते हैं, "जब मैंने उसे देखा तो बहुत खुश हुआ. मुझे लगा कि मैं सचमुच लेनिस्टर से मिला हूं."

एके/आईबी (एएफपी)

तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Qureshi
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें