1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑक्टोपस पॉल के उत्तराधिकारी की खोज

२१ जून २०११

ऑक्टोपस पॉल ने फुटबॉल विश्वकप के समय जिस प्रतिभा का परिचय दिया था, उसे दिखाने के लिए अब आठ ऑक्टोपस मैदान में हैं. वे अब महिला वर्ल्ड कप के मैचों के नतीजे बताएंगे.

तस्वीर: AP

आठ ऑक्टोपसों की प्रतियोगिता से यह पता चलेगा कि विश्वप्रसिद्ध पॉल बाबा का असली उत्तराधिकारी कौन है. सी लाइफ जर्मनी की प्रवक्ता ब्रिटा अनलाउप ने कहा है, हम इस समय इन ऑक्टोपस के साथ इस उम्मीद में अलग अलग प्रतिभा प्रशिक्षण अभ्यास कर रहे हैं कि उनमें से कम से कम एक पॉल की तरह मैचों की भविष्यवाणी कर पाएगा.

ताकि इस प्रतियोगिता में एक जैसे नियम और सुविधाएं हों. 26 जून से 17 जुलाई महिला फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी कर रहे आठ शहरों के सी लाइफ सेंटरों को एक जैसे उपकरण भेजे जा रहे हैं. ये उपकरण उन्हें इसी सप्ताह मुहैया करा दिए जाएंगे.

तस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मन टीम द्वारा खेले जाने वाले मैचों के दिन 11 बजे सुबह बर्लिन, हनोवर, कौएनिग्सविंटर, कोंसटांस, म्यूनिख, स्पायर, टिम्मेनडॉर्फर स्ट्रांड और पॉल के पुराने घर ओबरहाउजेन में ऑक्टोपस को मैचों का नतीजा बताने को कहा जाएगा.

प्रतियोगिता के सही फॉर्मेट को गोपनीय रखा जा रहा है लेकिन उसके पिछले साल की ही तरह होने की संभावना है जब पॉल ने विश्वकप के जर्मनी के सात मैचों में हार जीत के बारे में सही जानकारी दी थी.

इसके लिए सीप और प्रतियोगी टीमों के झंडों वाले दो बक्से नमकीन पानी के टैंक में डाले गए. जिस बक्से को पॉल ने पहले खोला उसे जीत के लिए उसकी पसंद माना गया. उसने स्पेन और नीदरलैंड के बीच हुए फाइनल में स्पेन की जीत की भी सही जानकारी दी.

पॉल की पिछले साल अक्टूबर में तीन साल की आयु में मौत हो गई. उसके बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शोक संदेश भेजने वालों का तांता लग गया. तब से फेसबुक पर उसके समर्थकों की संख्या तिगुनी होकर 2 लाख से ज्यादा हो गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें