1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में गूंजा वुवुजेला

१९ अगस्त २०१०

इस साल दक्षिण अफ्रीका में फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान वुवजेला की खूब गूंज सुनाई दी. अब यह दक्षिण अफ्रीकी बाजा इंग्लिश ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी का हिस्सा बन गया है. कई और दिलचस्प शब्द भी प्रतिष्ठित शब्दकोश में शामिल.

तस्वीर: AP

वुवुजेला उन दो हजार नए शब्दों और वाक्यांशों में से एक है जिन्हें गुरुवार को प्रकाशित इस शब्दकोश का हिस्सा बनाया गया है. यह शब्दकोश उन दो अरब शब्दों के विश्लेषण से तैयार किया गया है जो उपन्यासों से लेकर इंटरनेट मैसेज तक में इस्तेमाल होते हैं.

इस साल के संस्करण में आर्थिक संकट के जुड़े कई शब्द हैं. जैसे ओवरलेवरेज्ड (Overleveraged) जिसका मतलब है क्षमता से अधिक ऋण ले लेना और क्वांटिटेटिव ईजिंग (Quantitative easing) यानी केंद्रीय बैंक की तरफ से मुद्रा आपूर्ति में और धन लगाना. वहीं स्टेकेशन (Stayacation) शब्द भी अब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का हिस्सा है जिसका अर्थ होता है अपने ही देश में छुट्टी मनाना जबकि बार्गेनस (Bargainous) का अर्थ है कोई चीज साधारण दामों से भी सस्ती मिलना.

दो हजार नए शब्द और वाक्यांश ऑक्फोर्ड मेंतस्वीर: AP

अब किसी को अपने दोस्तों की फेहरिस्त को निकाला डिफ्रेन्ड(defriend) कहलाएगा जबकि ट्विटर पर पोस्ट के जरिए मीटिंग करने को ट्वीट अप (Tweetup) कहेंगे. कुछ और दिलचस्प शब्द हैं जो ऑक्सफोर्ड का हिस्सा बने हैं.

ब्रोमैंस(Bromance): दो पुरुषों के बीच नजदीकी रिश्ता, लेकिन शारीरिक संबंध नहीं

बज़किल (Buzzkill): ऐसा कोई व्यक्ति या वस्तु जो मायूसी पैदा करे

चीज़बॉल (Cheeseball): जिसमें स्वाद या स्टाइल न हो और जो मौलिक न हो

चिलैक्स (Chillax): खुश रहो, मस्त रहो

फ्रेनेमी (Frenemy): ऐसा व्यक्ति जिसे नापंसद करने के बावजूद दोस्ताना रिश्ता रखना पड़े

इंटरवेबInterweb: इंटरनेट

वार्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe malfunction): ऐसी स्थिति जब कोई कपड़ा खिसकने से कोई गुप्तांग सबको दिख जाए

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

सपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें