1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ऑनलाइन सेवाएं दे रही हैं रोमानियां की जादूगरनियां

३ मई २०१९

अब तक लोक संस्कृति का हिस्सा रही रोमानिया की जादूगरनियां, भारत समेत एशिया, यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में अपने क्लाइंट्स बना रही हैं. फेसबुक और ऑनलाइन मी़डियम पर कई हजार लोग इनके अनुष्ठानों में हिस्सा भी ले रहे हैं.

Rumänien Hexen 2.0
तस्वीर: Reuters/E. Wither

"मेरी बात दोहराओ! मुझे उसका साथ मिले जिसे मैं चाहता हूं," ये शब्द हैं जादू-टोना करने वाली रोमानिया की एक जादूगरनी के. जादूगरनी से इन शब्दों के उच्चारण की गुहार लगाई है एक भारतीय ने. दिलचस्प है कि जादूगरनियां भी मीलों दूर बैठकर अपने क्लाइंट्स की समस्याएं सुलझा रही हैं. वीडियो कॉल के जरिए भारतीय कॉलर ने जादूगरनी से उसके लिए प्रेम मंत्र पढ़ने को कहा और इसके बदले पैसे भी दिए.

ऐसे ऑनलाइन सेशन यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के आसपास के इलाकों में स्थित कई घरों में नजर आते हैं. ऑनलाइन मीडियम के जरिए दुनिया भर से लोग जादूगरनियों से सवाल करते हैं जिसके जवाब में पूजा-अनुष्ठान किए जाते हैं और इन्हें फेसबुक जैसे अन्य डिजिटल मीडियम पर लाइव स्ट्रीम किया जाता है.

20 साल की जादूगरनी कासान्द्रा बुजेआ की राय में बड़ी जादूगरनियां दूर बैठे भी समस्याओं का समाधान निकालने में सक्षम होती हैं. उन्होंने बताया "फोन और फेसबुक कोई जादू नहीं करते हैं बल्कि वह शब्द अहम हैं जो हम कहते हैं, वह अनुष्ठान खास हैं जो हम करते हैं. इसके लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे से नजरें मिलाएं."

तस्वीर: Reuters/E. Wither

पूर्वी यूरोप के कई देशों में जादू टोना हमेशा से लोक संस्कृति के रूप में ही देखा गया है. लेकिन रोमानिया का यह समुदाय अब इंटरनेट पर अपने तौर-तरीकों को लेकर आया है. एक अनुमान के मुताबिक यूरोप, एशिया और अमेरिका में करीब 4000 जादू-टोना करने वाली लोग हैं. 

बुजेआ की मां मिहाइला मिंसा कहती हैं, "कुछ नहीं बदला है, तौर-तरीके और प्रथा पुरानी ही है. हां, लेकिन अब हमारे लिए दूसरे देशों में क्लाइंट से संपर्क करना आसान हो गया है."

जादूगरनियां अपनी कमाई से जुड़ी कोई जानकारी तो नहीं देती हैं लेकिन यह जरूर बताती है उनकी टैरो कार्ड पढ़ने की फीस 50 यूरो से शुरू होती है. हालांकि इनके पास भी आने वाले अधिकतर मामले मोहब्बत, स्वास्थ्य और रुपये-पैसों से जुड़े होते हैं जिनके लिए जादूगरनियां पूजा-अनुष्ठान करती हैं.

तस्वीर: Reuters/E. Wither

कुछ जादूगरनियों ने कहा कि अब वह राजनीतिक मामलों पर भी ध्यान देने लगी हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों में सक्रिय हैं. मिंसा ने बताया कि रोमानिया के भ्रष्ट नेताओं को अभिशाप देने के लिए वह यूरोप और अमेरिका की नौ चुड़ैलों से ऑनलाइन संपर्क में आईं.

मिंसा ने बताया कि उनके समुदाय ने विदेशों में रहने वाले क्लाइंट्स के लिए सामूहिक अनुष्ठान किया था. अनुष्ठान उनके खिलाफ था जो अपना काम नहीं करते, जिनके गलत इरादे होते हैं और ऐसे लोग जिनकी सेहत ठीक नहीं है. इन जादूगरनियों ने यह भी कहा कि वे यूरोपीय संसद के चुनावों से पहले एक बार फिर इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगी ताकि नतीजे अच्छे रहें.

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के आंकड़े बताते हैं कि यूरोपीय संघ में रोमानिया सबसे भ्रष्ट देश है. 2007 में यूरोपीय संघ में शामिल होने के बाद से ईयू ने भी रोमानिया की न्यायिक प्रणाली पर खासी निगरानी रखी है.

एए/एमजे (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें