ऑस्कर अवॉर्ड अब इंटरनेट फ्रेंडली
८ फ़रवरी २०११हॉलीवुड के प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड के आयोजकों ने सोमवार को डिजिटल रेड कारपेट का विमोचन किया. ऑस्कर के आयोजकों ने सभी को आमंत्रित करते हुए 'यू आर इनवाइटेड' स्लोगन के साथ कहा कि इस प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान में ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड कलाकार और उनकी मम्मियां वेब फ्रेंडली शो का अहम हिस्सा होंगे और वे लोगों से जुड़ने के लिए ट्वीट भी करेंगे.
अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए कलाकारों की मम्मियां इंटरनेट से जुड़कर सेलेब्रिटी के बारे में दिलचस्प बाते बताएंगी जिनसे अब तक लोग अंजान हैं.
इस प्रोग्राम में आयोजकों ने एकैडमी अवॉर्ड्स की तैयारियों के बारे में यह बताया. इस दौरान नताली पोर्टमैन, निकोल किडमैन और जेवियर बारडम जैसे हॉलीवुड के चोटी के सितारे मौजूद रहे.
ज्यौफ्री रश, जेरेमी रेनर और जेम्स फ्रैंको भी उन 151 ऑस्कर नॉमिनेटेड कलाकारो में शामिल थे, जो ऑस्कर आयोजक डैन जिंक्स और डॉन मिशर की बातें गौर से सुन रहे थे, जिसमें वे अगले ऑस्कर ऑवार्ड्स समारोह को भव्य बनाने की योजना बता रहे थे.
योजना के मुताबिक लोगों को इस समाहरोह से और करीब से जोड़ा जाएगा. इसके लिए लोगों मे प्रमोशनल प्रोग्राम के जरिये यह भावना जगाई जाएगी कि वे भी समारोह में आमंत्रित हैं.
इसके लिए टीवी शो पर ऑस्कर नॉमिनेटेड कलाकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाएगा. योजना के मुताबिक को-होस्ट एनी हैथवे और जेम्स फ्रैंको पर इस समारोह के प्रचार की जिम्मेदारी होगी. ये दोनों इंटरनेट के जरिये अवॉर्ड सेरेमनी का प्रचार करेंगे.
डैन जिंक्स ने बताया कि लोगों से जुड़ने के लिए सबसे पहले सेलेब्रिटी की मम्मियां ट्वीट करेंगी. अगर उनको यह नहीं आता है तो हम उन्हें सिखाएंगे. यह पहला अवसर है, जबकि ऑस्कर अवॉर्ड समारोह को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः ईशा भाटिया