1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर समारोह में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन

२७ फ़रवरी २०११

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड की ओर से अभिषेक और ऐश्वर्या मौजूद होंगे. बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह बताया कि उनके बेटे और बहू को समारोह में आमंत्रित किया गया है.

तस्वीर: UNI

बॉलीवुड की सबसे जानी मानी जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अगले रविवार होने वाले ऑस्कर समारोह की तैयारियों में लगे हैं. दोनों लॉस एजेंलिस पहुंच चुके हैं और कपड़ों की खरीददारी में लगे हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग में अपने बेटे और बहू की तैयारियों के बारे में लिखा है और यह भी बताया है कि किस तरह से अभिषेक एक दुकान में कपड़े खरीदते वक्त मशहूर हॉलीवुड स्टार वॉरन बेइटी से टकराए. बिग बी ने लिखा, "संयोग से वो दोनों रविवार के समारोह के लिए एक ही दुकान से कपड़े ले रहे थे. वॉरन और अभिषेक! हां, अभिषेक और ऐश्वर्या को एकेडमी की तरफ से ऑस्कर समारोह में आमंत्रित किया गया है."

अमिताभ ने ब्लॉग में कहा कि, 73 वर्षीय वॉरन बेइटी इस बात से हैरान हैं कि 68 वर्षीय अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकार हैं. उन्होंने लिखा, "अभिषेक ने मुझे बताया कि किस तरह वो वॉरन बेइटी से मिला. उसने मुझे यह भी बताया कि वॉरन मेरे बारे में बहुत कुछ जानते हैं, वो मेरी और मेरी फिल्मों की बहुत इज्जत करते हैं, और वो इस बात को लेकर हैरान है कि मैं अब भी काम करता हूं"

रविवार को ऑस्कर पुरस्कारों का एलानतस्वीर: AP

बेटे की बेइटी से मुलाकात से बिग बी कुछ ज्यादा ही खुश हैं. उन्होंने लिखा, "वॉरन बेइटी? हिन्दी फिल्में, वो अमिताभ बच्चन को जानते हैं और पूरी तरह प्रभावित हैं? और उन्होंने खास तौर से दुकान के मालिक से अभिषेक के बारे में पूछा, क्योंकि वो जानते हैं कि वो मेरा बेटा है. यहां कुछ तो गड़बड़ है. "

83वें ऑस्कर पुरस्कार अगले रविवार को लॉस एजेंलिस के कोडैक थिएटर में दिए जाएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें