1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाः हमलों पर शेन वार्न से सलाह

२५ जनवरी २०१०

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर हमलों के रोकने के लिए मशहूर स्पिन गेंदबाज़ शेन वार्न की सलाह मांगी गई है. विक्टोरिया राज्य के मुख्यमंत्री वार्न से सलाह मशविरा करेंगे कि कैसे भारतीयों और ऑस्ट्रेलियाई लोगों के बीच तनाव कम हो.

राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं वार्नतस्वीर: UNI

'द डेली टेलीग्राफ़' अख़बार में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ विक्टोरिया के मुख्यमंत्री जॉन ब्रंपी अगले महीने वार्न से मिलने वाले हैं. अख़बार लिखता है, "विक्टोरिया के मुख्यमंत्री ने फ़रवरी महीने की शुरुआत में वार्न से मुलाक़ात तय की है. इसमें भारतीयों पर होने वाले हमलों को रोकने के बारे में चर्चा होगी." ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर आए दिन हिंसक हमले हो रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार कह रही है कि ये हमले नस्ली नहीं, बल्कि आपराधिक हैं.

इस मामले में वार्न को शामिल किए जाने का मेलबर्न में भारतीय समुदाय ने स्वागत किया है. वार्न भारत में भी बहुत लोकप्रिय हैं. वह क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते हैं.

ब्रंपी ने माना है कि भारतीयों पर होने वाले हमलों से दोतरफ़ा रिश्तों पर कुछ हद तक असर पड़ेगा. वह कहते हैं, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत मित्रता रही है और पिछले साल शुरू हुई इस समस्या से रिश्ते ख़राब हो रहे हैं." भारत सरकार भी अपने नागरिकों पर होने वाले हमलों को लेकर बहुत चिंतित हैं. विदेश मंत्री एसएम कृष्णा भी इस वजह से रिश्ते प्रभावित होने की चेतावनी दे चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें