1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अगले दौर में नडाल

१८ जनवरी २०११

रफाएल नडाल के खिलाफ मैच में चोटिल हो जाने के चलते मार्कोस डेनियल ने हार मान ली जिसके बाद नडाल ने अगले दौर में जगह बना ली. लेकिन मैच जल्दी खत्म हो जाने से निराश मैच के बाद प्रैक्टिस के लिए फिर कोर्ट पहुंचे.

रफाएल नडालतस्वीर: AP

9 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के नडाल कोर्ट पर सिर्फ 47 मिनट ही खेल पाए और उसके बाद उनके विपक्षी खिलाड़ी रिटायर हो गए. नडाल अपनी सर्विस पर और मेहनत करना चाहते हैं इसलिए जल्द ही वह दोबारा अभ्यास के लिए कोर्ट पर लौट आए हैं. नडाल ने बताया, "मैं मैच के बाद करीब आधे घंटे प्रैक्टिस करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरी सर्विस ठीक रहेगी."

ब्राजील के मार्कोस डेनियल को दर्द में देखकर नडाल के मन में सहानुभूति उमड़ आई. मार्कोस डेनियल घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान वह एंडी मरे के खिलाफ मैच से चोट के चलते हट गए थे. "वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके लिए मुझे दुख हो रहा है. मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मैं आशा करता हूं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है."

नडाल के खिलाफ पहला सेट हारने के बाद डेनियल ने करीब 19 मिनट के लिए मेडिकल टाइम आउट लिया. सेंटर कोर्ट में चोट से जूझते और नडाल की वॉली का सामना करने में असमर्थ नजर आ रहे डेनियल को देखना उनके प्रशंसकों के लिए दुखद अनुभव रहा.

छठी बार सर्विस ब्रेक होने के बाद डेनियल नेट तक आए और फिर उन्होंने नडाल से हार मान ली. मैच के बाद डेनियल ने कहा, "मैं दो दिन से मैच के लिए अभ्यास कर रहा था. गलत ढंग से मुड़ने की वजह से मुझे तेज दर्द उठा और उसके बाद मुझे महसूस हो गया कि आगे का मैच मुश्किल साबित होगा. अगर आप नडाल जैसे खिलाड़ी के सामने पूरी तरह फिट और केंद्रित नहीं हैं तो फिर जीतना नामुमकिन है."

नडाल अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर 10वां ग्रैंड स्लैम अपनी झोली में डालना चाहते हैं. पिछले साल अमेरिकी ओपन जीत कर टेनिस इतिहास के नडाल सातवें ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम टाइटल पर अपना नाम लिखा है. नडाल की खासियत यह है कि ऐसा करिश्मा करने वाले वह सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी हैं. मंगलवार को खेले गए अन्य मैचों में रूस के मिखाइल योझनी, ऑस्ट्रिया के यूर्गेन मेल्तजर और क्रोएशिया के मारिन चिलिच अगले दौर में पहुंच गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें