1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन के साथ संबंधों पर ऑस्ट्रेलियाई सांसद के खिलाफ जांच

२६ जून २०२०

ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स विधान परिषद के सदस्य शौकत मुसलमान को चीन के प्रभाव में काम करने के आरोपों की वजह से उनकी लेबर पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. जांच एजेंसियों ने उनके घर की तलाशी भी ली है.

Symbolbild Australien China
तस्वीर: Colourbox/A. Mijatovic

ऑस्ट्रेलिया की एक प्रांतीय विधान परिषद के एक सदस्य को चीन के प्रभाव में काम करने के आरोपों की वजह से उनकी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. न्यू साउथ वेल्स विधान परिषद के सदस्य शौकत मुसलमान लेबर पार्टी के सदस्य थे. उनके खिलाफ चीन के प्रभाव में काम करने के आरोपों की जांच चल रही है.

राज्य में लेबर पार्टी की नेता जोडी मैकके ने बताया कि पुलिस और इंटेलिजेंस अधिकारियों ने शौकत के सिडनी स्थित घर की तलाशी ली और उनके पास उनके संसदीय दफ्तर की तलाशी का वारंट भी है. हालांकि शौकत पर किसी भी कानून को तोड़ने का इल्जाम नहीं लगा है और ये पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ये जांच हो क्यों रही है. उन्होंने मीडिया से इस बारे में शुक्रवार को कोई बात नहीं की.

कौन हैं शौकत मुसलमान

शौकत मुसलमान लेबनानी मूल के हैं. उनका जन्म दक्षिण लेबनान के कोनिन में हुआ था. वह अपने माता-पिता और 10 भाई-बहनों के साथ 1977 में ऑस्ट्रेलिया आए थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने वकालत की और फिर धीरे-धीरे राजनीति में आ गए. वह न्यू साउथ वेल्स संसद के पहले मुस्लिम सदस्य थे. 

अप्रैल में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के प्रयासों की प्रशंसा की थी और उसके बाद राज्य के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि शी ने महामारी का सामना करने में "अडिग नेतृत्व" और निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन किया था.

सिडनी में लेबर पार्टी के सांसद शौकत मुसलमान के घर में घुसता एक फेडरल अधिकारी.तस्वीर: Reuters/AAP/B. De Marchi

कैसे रहे हैं चीनी-कनेक्शन

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक खबर के अनुसार शौकत ने 2009 में राज्य की संसद का सदस्य बनने के बाद निजी खर्च पर चीन की नौ बार यात्रा की थी. उनके द्वारा खुद दी हुई जानकारी के मुताबिक चीन के सरकारी अफसरों या एजेंसियों ने अकसर उनके आने-जाने और रहने का खर्च उठाया.

लेबर नेता मैकके ने बताया कि शौकत के घर पर हुई जांच पर उन्हें आश्चर्य है. उन्होंने कहा, "ये बहुत ज्यादा चिंताजनक है. ये बहुत बुरा हुआ है." उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद की जाती है कि संसद के सदस्य जो भी करेंगे वह जनहित में होगा. उन्होंने आगे कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि सिर्फ लेबर की तरफ ही नहीं बल्कि लिबरल और नेशनल पार्टी और दूसरी तरफ के दलों में भी संसद के एक-एक सदस्य के हर कार्य के केंद्र में यही भावना होगी."

लिबरल पार्टी के सदस्य और देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्हें इसकी खबर थी कि कुछ समय से जांच चल रही थी. उन्होंने कहा, "जांच का स्तर आज बढ़ा दिया गया. कार्रवाई करने की जरूरत है और सरकार ने दृढ़ संकल्प लिया है ये सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी ऑस्ट्रेलिया की गतिविधियों में हस्तक्षेप ना करे. हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई आए और हमारे राजनीतिक तंत्र में हस्तक्षेप करने की कोशिश करे."

पिछले कुछ हफ्तों में चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच मतभेद बढ़े हैं.तस्वीर: Imago-Images/VCGI

चीन के साथ चल रही है खींचतान

पिछले कुछ हफ्तों में चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच मतभेद बढ़े हैं. मॉरिसन ने पिछले सप्ताह कहा था कि एक देश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साइबर हमले बढ़ा रहा है. कई लोगों का मानना था कि वह चीन के बारे में बात कर रहे थे. 

इसके पहले चीन ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बूचड़खानों से बीफ के निर्यात पर बैन लगा दिया था, शुल्क की एक दीवार के जरिये ऑस्ट्रेलिया से जौ का व्यापार समाप्त कर दिया था और अपने नागरिकों को ऑस्ट्रेलिया जाने के खिलाफ चेतावनी दी थी. ऐसा माना जाता है कि चीन ने ये कदम ऑस्ट्रेलिया के उस वक्तव्य के पलटवार के रूप में उठाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस महामारी के शुरुआत और प्रसार के बारे में जानने के लिए एक स्वतंत्र जांच की वकालत की थी.

सीके/आरपी (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें