ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत
२५ फ़रवरी २०११
इससे पहले न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह से ढह गई. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 206 रन बना कर आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने 207 रनों के लक्ष्य को आसानी से 34 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत में शेन वॉटसन ने एक विकेट लेने के साथ ही 62 रनों की पारी भी खेली. इस दौरान उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और छह चौके और एक छक्का लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रैड हेडिन और वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 18.1 ओवर में 133 रन जोड़े. हेडिन ने 50 गेंदों का सामना करके आठ चौकों की मदद से 55 रन बनाए. कप्तान रिकी पोंटिंग 12 रन ही बना पाए, लेकिन माइकल क्लार्क (नाबाद 24) और कैमरुन व्हाइट (नाबाद 22) ने आसानी से ऑस्ट्रेलिया को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. शॉन टेट की गेंदों ने न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता कर दिया. उन्होंने मैकुलम, टेलर और स्टाइरिस के विकेट लिए. केन्या को आसानी से हराने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए कमजोर साबित हुए. सात खिलाड़ियों में सिर्फ एक ही नाथन मैकुलम ही 40 का आंकड़ा पार कर सके. 52 रनों के निजी स्कोर पर नाथन जॉन्सन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए.
गुप्तिल और ब्रेंडन मैकुलम पारी की शुरुआत करने आए. वॉटसन ने गुप्तिल को 10 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं टेट की गेंद पर ब्रेंडन 16 के स्कोर पर कैच आउट हुए.
राइडर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह 25 रनों से आगे नहीं बढ़ सके. इसके बाद टेलर, फ्रैंकलिन और स्टाइरिस भी सस्ते में आउट हो गए. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 58 रन ही था और छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जेएम हाऊ आए लेकिन वह भी 22 रनों के निजी स्कोर पर स्मिथ के हाथों आउट हुए.
डेनियल वेटोरी ने 44 रनों का योगदान दिया लेकिन वह ली की गेंद पर हेडिन के हाथों लपक लिए गए. न्यूजीलैंड 50 ओवर भी पूरे नहीं कर सका. 46 वें ओवर में ही टीम ऑलआउट हो गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान
संपादनः वी कुमार