1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ाया श्रीलंका

५ मार्च २०११

वर्ल्ड कप के में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने 76 रन पर 3 विकेट खो दिए हैं. कोलंबो में उमस और गर्मी भरे दिन श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

कुमार संगकारातस्वीर: AP

आसान दिख रही पिच पर संगकारा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम के जल्द विकेट खो देने से उन्हें फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. श्रीलंका की ओर से तरंगा और दिलशान पारी की शुरुआत के लिए उतरे लेकिन दिलशान की जल्द ही विदाई हो गई. 4 रन के निजी स्कोर पर उन्हें शॉन टेट ने आउट किया.

तस्वीर: AP

कुमार संगकारा ने तरंगा के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की जिसमें ज्यादा रन उन्होंने ही बनाए. तरंगा सिर्फ 6 रन ही बना पाए और ब्रेट ली का शिकार बने. उस समय श्रीलंका का स्कोर 31 रन हुआ था.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने प्रदर्शन से विवाद में घिरने वाले महेला जयवर्धने इस मैच में जमते हुए दिखाई दे रहे थे लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह रन आउट हो गए. जयवर्धने ने 3 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. 38 रन पर खेल रहे संगकारा का साथ देने के लिए अब क्रीज पर समरवीरा आए हैं.

श्रीलंका ने इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया है. थिसारा परेरा के स्थान पर टीम में अजंता मेंडिस को शामिल किया गया है. नुवान कुलसेखरा के बजाए टीम में रंगना हेराथ को मौका मिला है.

कप्तान संगकारा ने कहा है कि कुलसेखरा को बाहर करने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं है. "हम जानते हैं कि वह एक चैंपियन हैं. यह बदलाव सिर्फ इस मैच के लिए है और हमने फैसला पिच को देखते हुए किया है."

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. रिकी पोंटिंग के मुताबिक पिच सूखी दिखाई दे रही है और उन्होंने माना है कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें