1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया को घर पर हराएंगेः भारत

१६ जनवरी २०१२

ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक तरीके से हारने के बावजूद बीसीसीआई निराश नहीं है. उसका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर भले ही टीम इंडिया को हरा दिया हो. पर जब भारत में मैच होंगे तो उन्हें हरा कर हिसाब बराबर कर लिया जाएगा.

बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन (बाएं)तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू स्थिति में बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन जब वे भारत आएंगे तो उनके लिए स्थिति कुछ और होगी. सबसे पहले न्यूजीलैंड भारत आ रहा है. उसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया. अपनी धरती पर हम इन तीनों को हरा देंगे. वे हमें यहां नहीं हरा सकते और यह सोच कर हमें बहुत खुशी हो रही है."

ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत को नाकों चने चबवा दिए हैं. तीन टेस्ट मैच हराने के दौरान उसे कभी भी पांचवें दिन की जरूरत नहीं पड़ी है. दो बार तो भारतीय टीम पारी से हार गई है, जबकि पहला टेस्ट भी शर्मनाक ढंग से गंवा दिया था. भारत विदेशी धरती पर लगातार सात टेस्ट मैच हार चुका है. ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड ने भी उसे 4-0 से हराया था.

श्रीनिवासन ने इंग्लैंड का उदाहरण दिया, जिसने अपनी धरती पर भारत को बुरी तरह हराया लेकिन उसके बाद भारत में वनडे मैचों की सीरीज 5-0 से गंवा दी. आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन का कहना है, "इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की. लेकिन महीने भर बाद वे भारत आए तो 5-0 से हार गए. हम जब इंग्लैंड में हारे थे, तभी हमने कहा था कि हम उन्हें अपनी धरती पर हराएंगे और हमने ऐसा ही किया."

भारत को करीब डेढ़ साल तक अब विदेशी दौरा नहीं करना है. अगली बार उसे 2013 के अंत में दक्षिण अफ्रीका जाना है. उससे पहले न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज होनी है लेकिन उसके लिए भी आठ महीने बचे हैं. इससे पहले लगभग डेढ़ महीने तक दुनिया भर के खिलाड़ी भारत में आईपीएल का मुकाबला खेलेंगे.

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान कपिलदेव ने बीसीसीआई की तीखी निंदा की है और कहा है कि सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में बीसीसीआई गलत फैसले कर रही है. भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिलदेव ने कहा, "जब पैसे कमाने की बात आती है तो वे बहुत अच्छा काम करते हैं. जब विश्व क्रिकेट पर नियंत्रण की बात आती है तो अच्छा काम करते हैं. लेकिन उसका क्या फायदा कि अगर टीम विदेशी धरती पर मैच ही न जीत पाए."

भारत के बीसीसीआई अध्यक्ष को भले ही ज्यादा अफसोस न हो और वे अपनी धरती पर मैच जीत कर हिसाब बराबर करने की बात कर रहे हों लेकिन भारत के मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत का कहना है कि वे मैच के नतीजों से बेहद आहत हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें