1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा भारतः युवराज सिंह

२१ मार्च २०११

रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को भरोसा है कि क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया पूर्व विश्व चैम्पियन को शिकस्त देने में कामयाब होगी.

तस्वीर: UNI

युवराज मानते हैं कि कुछ अहम खिलाड़ियों के रिटायर हो जाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी दबाव में है और उनकी ताकत पहले जैसी नहीं रही. भारत ने वेस्ट इंडीज को परास्त करने के साथ ही अगले दौर का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ तय कर लिया. रविवार को वेस्ट इंडीज के साथ मैच में युवराज ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक लगाया और दो अहम विकेट लिए. युवराज मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के साथ जंग में टीम इंडिया जीत भी सकती है, "उन लोगों ने पांच मैच जीते हैं दोनों टीमें फिलहाल बराबरी पर हैं. उस दिन जो अच्छा खेलेगा जीत उसी की होगी. इस में कोई शक नहीं कि वो लंबे समय तक टॉप पर रहे हैं और लगातार तीन बार से वर्ल्ड कप जीत रहे हैं. लेकिन ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, एडम गिक्रिस्ट जैसे खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं. रिकी पॉन्टिंग भी फिलहाल अच्छे फॉर्म में नहीं हैं."

तस्वीर: AP

युवराज ने अपने साथी खिलाड़ियों से वक्त को अपनी मुट्ठी में करने और पूरा दम लगा कर ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी पर चोट करने को कहा है. दोनों टीमों के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला होना है. एक तरफ जहां भारत शानदार जीत से उत्साहित है वहीं पाकिस्तान के हाथों बुरी हार देख चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम सहमी हुई है. इस हार ने वर्ल्ड कप में उनके 34 लगातार जीत के आंकड़े को आगे बढ़ने से रोक दिया था जो 12 साल पहले 1999 में शुरु हुआ. उनकी ये हालत खराब बल्लेबाजी की वजह से हुई है. पाकिस्तान ने पूरी टीम को महज 176 रनों पर समेट दिया.

खासतौर से कप्तान रिकी पॉन्टिंग का फॉर्म में न होना युवराज के उत्साह को परवान चढ़ा रहा है. युवराज ने कहा, "हम अपने मध्यक्रम के दम पर उन्हें झटका दे सकते हैं क्योंकि पॉन्टिंग फॉर्म में नहीं हैं, अगर हम उनकी कमजोरियों को निशाना बना सके तो क्वार्टरफाइनल जीत जाएंगे." युवराज ने साथी खिलाड़ियों से अपना सौ प्रतिशत देने का आग्रह किया और इस बात पर गर्व जताया कि उन्हें और उनके साथियो को अपने देश के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें