1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया दौरे से भज्जी बाहर

२६ नवम्बर २०११

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम चुन ली गई है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और युवराज सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है. चोट से उबर चुके अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान की टीम में वापसी हुई है.

तस्वीर: AP

17 सदस्यों वाली टीम में हरभजन सिंह की जगह नए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है. अश्विन को भज्जी के स्थान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया. अश्विन ने तीन मैचों में 22 विकेट और एक शतक जड़कर अपनी प्रतिभा साबित भी कर दी. ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से 25 साल के अश्विन फॉर्म से बाहर चल रहे भज्जी पर भारी पड़ गए.

98 टेस्ट मैचों में 406 विकेट लेने वाले हरभजन मौजूदा दौर में खेल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं. लेकिन हाल के समय में उनका प्रदर्शन ढलान पर गया है. इंग्लैंड के खिलाफ वह दो टेस्ट मैचों में सिर्फ दो विकेट ले सके. उनकी जबरदस्त धुनाई भी हुई. इसके बाद भज्जी ने टी-20 जरूर खेले पर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.

भारतीय टीम को सबसे बड़ी राहत तेज गेंदबाज जहीर खान की वापसी से मिली है. 33 साल के जहीर इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बिना टीम की क्या हालत हुई, यह बात किसी से छुपी नहीं है. भारत 4-0 से टेस्ट सीरीज हारा. लेकिन अब जहीर फिट हैं, सर्जरी के बाद वह वापसी कर रहे हैं. जहीर खान को इस वक्त दुनिया के बेहतरीन पांच तेज गेंदबाजों में गिना जाता है.

तस्वीर: AP

हालांकि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले जहीर को फिटनेस टेस्ट देना होगा. बीते एक महीने से नेट प्रैक्टिस कर रहे जहीर को मुंबई के लिए दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने होंगे. लेकिन माना जा रहा है कि जहीर को फिट घोषित कर ही दिया जाएगा क्योंकि उनके बिना भारत का तेज आक्रमण पूरी तरह अनुभवहीन साबित होगा. बाकी तेंज गेंदबाजों में प्रवीण कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और वरुण आरोन हैं.

हरभजन सिंह के अलावा टीम में बाकी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. वेस्ट इंडीज दौरे में उछाल भरी पिचों में बल्ले से सधा प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में जगह मिली है. विराट कोहली भी चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे में वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई है.

टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), वीरेंद्र सहवाग (उपकप्तान), गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन, रोहित शर्मा, प्रज्ञान ओझा, प्रवीण कुमार, रिद्धिमान साहा, जहीर खान.

भारतीय टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जा रही है. टीम इंडिया वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न की तेज और उछाल भरी पिच पर होगा.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें