1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा

२ मई २०१०

ग्रुप ए के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया. शेन वाटसन और डेविड हसी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के बाद कंगारू गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के पांव उखाड़े. पाकिस्तान अब भाग्य के भरोसे.

छा गए शेन वाटसनतस्वीर: AP

सेंट लूसिया के स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. शेन वाटसन और डेविड वार्नर ने टीम को शानदार शुरूआत दी. दोनों ने छठे ओवर तक 51 रन जोड़कर मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी. लेकिन 26 के स्कोर पर वार्नर का विकेट गिरा और कप्तान माइकल क्लार्क भी आते ही वापस लौट गए.

इसके बाद क्रीज़ पर माइक हसी के भाई डेविड हसी के पांव पड़े. उन्होंने वाटसन के साथ मिलकर विकेट गिरने के सिलसिले को रोका. इस दौरान हसी धीरे धीरे तो वाटसन धुनाई करते हुए खेले. 15 ओवर में दोनों ने टीम का स्कोर 132 रन पहुंचा दिया. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने मोहम्मद समी को गेंद थमाई, स्ट्राइक हसी के पास थी. हसी ने पहली गेंद पर ज़ोरदार छक्का जड़ा. हसी के इसके बाद भी नहीं रुके, उन्होंने समी की तीन और गेंदों को आकाश में टांगते हुए मैदान के बाहर पहुंचा दिया. 16वें ओवर में कंगारूओं ने 28 रन ठोंक दिए. पाकिस्तान के हाथ से मैच इसी ओवर में निकल गया.

टीम को 162 पर पहुंचाने के बाद वार्नर आउट हुए, उसी ओवर में शेन वाटसन का विकेट भी गिरा. वार्नर ने 29 गेंदों पर 53 और वाटसन ने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए. इसके बाद क्रीज़ पर माइकल हसी आए, हसी 17 रन बनाकर रन आउट हुए. कैमरोन व्हाइट नौ रन बना सके. एक वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 200 के स्कोर तक पहुंच जाएगी, लेकिन आख़िरी ओवर में 18 साल के हुनरमंद गेंदबाज़ मोहम्मद आमेर ने कोई रन नहीं दिया. आमेर के आखि़री ओवर में चार विकेट गिरे, दो खिलाड़ी रन आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का तूफान 191 रन पर थमा.

नज़रें भाग्य और बांग्लादेश परतस्वीर: AP

जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत बेहद ख़राब रही. एक दिन पहले ही बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 73-73 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शॉन टैट के सामने घुटने टेकते नज़र आए. पहला ओवर नानेस ने फेंका और अकमल को ज़ीरो पर ले उड़े. चौथे ओवर में टैट ने सलाम बट्ट की पारी पर विराम लगा दिया. मोहम्मद हाफ़िज़ और उमर अकमल भी सस्ते में लौट गए.

शर्मनाक हार की ओर बढ़ रही टीम को कप्तान शाहिद अफ़रीदी और मिस्बाह उर हक़ ने संभाला. मिस्बाह 44 रन बनाकर कर नानेस का शिकार बने. 33 रन पर खेल रहे अफ़रीदी की गिल्लियां टैट के तूफान से उड़ी. 14वें ओवर में पांच विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की हार तय दिखने लगी. विकेटों का पतझड़ फिर शुरू हुआ और टीम 20 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

बेहद तेज़ रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले शॉन टैट ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मिचल जॉनसन ने भी 21 रन देकर दो विकेट झटके. ज़ोरदार बल्लेबाज़ी के बाद शेन वाटसन ने बढ़िया गेंदबाज़ी भी की. वाटसन ने तीन ओवर में 24 रन दिए और मैन ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान को अब सुपर-8 में पहुंचने के लिए भाग्य के भरोसे बैठना होगा. ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच अब बांग्लादेश से है, अगर कंगारू टीम हार जाती है, तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें