1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान हावी

१९ मार्च २०११

कोलंबो में वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 25 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकट खोकर 93 रन बनाए.

क्रीज पर पोंटिंगतस्वीर: AP

कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन चौथे ओवर में ही उमर गुल की गेंद सीधे शेन वॉटसन के विकट पर लगी और पिच को अलविदा कहते हुए वॉटसन पैविलियन की तरफ निकल गए. वॉटसन की जगह फिर खुद कप्तान पोंटिंग ने ली लेकिन मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी के खिलाफ पोंटिग अपने को सुरक्षित नहीं रख पाए और 18वें ओवर में कमरान अकमल ने पोंटिग के बल्ले से निकली गेंद को पकड़ लिया. कमरान अकमल ने अपना करिश्मा एक बार और दिखाया जब वहाब रियाज की गेंद पर हैडिन बल्लेबाजी कर रहे थे और पोंटिंग की ही तरह अकमल के हाथों में खेल गए.

ग्रुप ए के इस मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी टीम अपने ग्रुप में सबसे ताकतवर बनकर उभरती है.

पाकिस्तान ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है. सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की जगह अब उमर अकमल ने ले ली है. उमर अकमल घुटने में चोट की वजह से पिछले मैच में नहीं खेले थे. विकेटकीपर और बल्लेबाज कमरान अकमल बल्लेबाजी के लिए सबसे पहले उतरेंगे.

इस मैच के लिए तेज गेंदबाज शोएब अखतर को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. गुरुवार को उन्होंने विश्व कप के बाद क्रिकेट से रिटायर होने का एलान किया था. पाकिस्तान की टीम में कप्तान अफरीदी के अलावा मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, कमरान अकमल, यूनुस खान, असद शफीक, उमर अकमल, अब्दुल रज्जाक, अब्दुर रहमान, उमर गुल और वहाब रियाज खेल रहे हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वही है जो कनाडा के साथ खेली थी. कप्तान रिकी पोंटिंग के अलावा शेन वॉटसन, ब्रैड हैडिन, माइकल क्लार्क, माइक हसी, कैमरन व्हाइट, स्टीव स्मिथ, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, शोन टेट और जेसन क्रेजा खेल रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें