1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन ने भी दी आतंकी हमलों की चेतावनी

२२ अप्रैल २०१०

अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत में आतंकी हमलों की चेतावनी दी है. ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों सावधान रहने को कहा. अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को चेतावनी जारी की कि दिल्ली के बाज़ारों में आतंकवादी हमले हो सकते हैं.

तस्वीर: AP

गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने भी चेतावनी जारी की है कि आईपीएल मैच के दौरान हुए बम धमाकों के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले नई दिल्ली सहित पूरे भारत में कहीं भी आतंकी हमले हो सकते हैं. इसलिए भारत आने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को उन्होंने बहुत सावधान रहने की ताकीद दी है. भारत आने के लिए पर्यटकों के निर्देशों में उन्होंने बदलाव नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट यात्रियों को सावधान किया है.

इससे पहले बुधवार को अमेरिका के मुताबिक चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, ग्रैटर कैलाश, करोल बाग, सरोजिनी नगर और महरौली के बाज़ार निशाना बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई विदेश और व्यापार विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, "हमारा मानना है कि धार्मिक त्यौंहारों के दौरान मौका पाकर आतंकी मुख्य धार्मिक स्थलों पर हमले कर सकते हैं. इसलिए हम पर्यटकों को सलाह देते हैं कि वो अपनी यात्रा के बारे में, और अपने संपर्क की पूरी जानकारी यात्रा से पहले दें."

इससे पहले सरकार और भारत के नागरिकों को आगाह करते हुए बुधवार को अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दिल्ली के बाज़ारों में उच्च स्तर की संवेदनशीलता बरतने की ज़रूरत है. अमेरिकी दूतावास ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को भी सलाह दी है कि वह भीड़ भरे बाज़ारों में जाने से बचें.

नई दिल्ली में अक्तूबर में कॉमनवेल्थ खेल होने हैंतस्वीर: UNI

सिक्योरिटी एलर्ट संबंधी अपने बयान में अमेरिकी दूतावास ने कहा है, ''आतंकवादी नई दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे हैं, इस बात के संकेत लगातार बढ़ रहे हैं.'' लोगों से अपील की गई है कि वह आस पास कड़ी निगरानी रखें. दूतावास के मुताबिक, ''अगर आप किसी इलाके में लावारिस पैकेज देखते हैं तो तुरंत वहां से बाहर निकलें और प्रशासन को इसकी सूचना दें.''

अपने नागरिकों को सलाह देते हुए अमेरिकी दूतावास ने कहा है, ''भारत में घूमने या रहने वाले अमेरिकी अपने आस पास कड़ी निगरानी रखें, स्थानीय समाचार रिपोर्टें पढ़ते रहें और अपनी सुरक्षा के लिए पुख़्ता कदम उठाएं.''

अमेरिका भारत को पहले भी आतंकवादी हमलों की आशंका से अवगत करा चुका है. लेकिन हाल के समय में यह पहला मौक़ा है जब अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर आतंकवादी हमले की आशंका जताई है. चेतावनी में यह नहीं बताया गया है कि नई दिल्ली पर हमले की तैयारी करने वाले आतंकवादी संगठन कहां के हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें