ऑस्ट्रेलिया में आग से बचाव के लिए खाली कराए गए शहर
२ जनवरी २०२०
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपश्चिमी राज्यों न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में फिलहाल 200 से ज्यादा जगहों पर आग लगी हुई है. कई शहरों को खाली कराया जा रहा है और छुट्टियां मनाने आये सैलानियों में वहां से निकलने की होड़ लगी हुई है.
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तेजी से बढ़ती आग का ऐसा प्रकोप फैला है कि कई तटीय शहरों को खाली कराया जा रहा है. वहां छुट्टियां मनाने आए सैलानी किसी भी तरह वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. सेना भी इस काम में जुट गई है और 1 जनवरी को सैन्य जहाजों और हेलिकॉप्टरों ने आग की वजह से फंसे हजारों सैलानियों को बाहर निकालने की शुरुआत कर दी.
बहुत तेज तापमान और तेज हवाओं की वजह से आग तूल पकड़ रही है और इस समय दक्षिणपश्चिमी राज्यों न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में 200 से ज्यादा जगहों पर आग लगी हुई है जिनसे कई शहरों को खतरा है. अधिक खतरे वाले इलाकों में सुपरमार्केट और पेट्रोल स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं. स्थानीय लोग और सैलानी दोनों ही या तो छिप जाने के लिए या भागने के लिए रसद इकठ्ठा कर रहे हैं. दूध और ब्रेड जैसी चीजें दुकानों में खत्म हो रही हैं.
50,000 से भी ज्यादा लोग बिना बिजली के हैं और कुछ शहरों में पीने का पानी नहीं है. प्रशासन ने लोगों से बड़ी संख्या में शहरों को छोड़ने की अपील की है. प्रशासन ने यह भी कहा है कि सप्ताहांत पर तेज गर्मी का जो पूर्वानुमान है उसकी वजह से और भी आग भड़क सकती है.
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सिडनी में पत्रकारों को बताया, "आज हमारी प्राथमिकता है आग से लड़ना और फंसे हुए लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षा पतक पहुंचाना. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स दोनों ही के कुछ इलाके हैं जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और वहां बिजली और संचार व्यवस्था भी टूट गई है." अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में अभी तक 8 लोग मारे गए हैं और 18 लापता हैं. दक्षिणपश्चिमी तटीय शहर मालकूटा में 30 दिसंबर से तट पर फंसे 4,000 स्थानीय लोगों और सैलानियों को बचाने के लिए नौसेना का एक जहाज पहुंच चुका है.
ऑस्ट्रेलियाई डिफेंस फोर्स ने बताया कि पांच सैन्य हेलिकाप्टर दक्षिणी तट के रास्ते में हैं जहां वे अग्निशामकों की मदद करेंगे और पानी और डीजल जैसे जरूरी सामान लाएंगे. इनका इस्तेमाल लोगों को बचाने और वहां से निकालने के लिए भी किया जाएगा. न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने आपातकाल की घोषणा की है जिसकी वजह से प्रशासन को यह शक्ति मिल गई है कि वो जबरन लोगों को निकाल सके और सेवाओं को अपने नियंत्रण में ले सकें. पूर्वानुमान है कि शनिवार को दक्षिणी तट के इर्द गिर्द तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है, जिस की वजह से प्रशासन और चिंतित है.
ऑस्ट्रेलिया में भीषण आग की वजह से धुएं के साये में सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की वजह से इसके सबसे बड़े शहर सिडनी के आसमान का रंग नारंगी हो गया है. प्रदूषित हवा लोगों का दम घोंट रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. तस्वीरों में देखिए भयावहता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. De Marchi
भड़क गई जंगल की आग
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के उत्तर में एक राष्ट्रीय उद्यान में लगी भीषण आग को 'मेगा फायर' कहा जा रहा है. अग्निशामक दल के कर्मचारियों ने इस आग को रोकने के लिए काफी मेहनत की. कर्मचारियों ने बताया कि करीब तीन लाख हेक्टेयर के इलाके में आग लगी और इस वजह से पूरा शहर धुएं के साये में नजर आ रहा है. आसमान का रंग नीले से नारंगी हो गया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Tsikas
सांस तक लेने में परेशानी
सिडनी में घर से बाहर खेलने पर रोक लगा दी गई है. न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि धुएं की वजह से सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ी है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आग से प्रभावित क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि लोग लंबे समय तक खराब गुणवत्ता वाली हवा से निपटने के लिए तैयार रहें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Braven
लंबे समय तक लगी रहेगी आग
एनएसडब्ल्यू के ग्रामीण अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि उनके कर्मचारी स्थानीय निवासियों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने और जान-माल की क्षति को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि भारी बारिश के बिना ये आग कई सप्ताह तक जारी रह सकती है. तीन महीने तक लंबे सूखे ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया को 'टिंडरबॉक्स' में बदल दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Himbrechts
संपत्ति बचाने के लिए संघर्ष
आग ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में वेरोंबी इलाके सहित कई जगहों को खतरे में डाल दिया है. ग्रामीण अग्निशमक सेवा ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत से राज्य में आग की वजह से 680 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं और 250 अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Tsikas
अंतहीन संघर्ष
करीब 2,800 अग्निशामक कर्मचारी एनएसडब्ल्यू में 100 से अधिक जंगलों की आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सिडनी के निकटतम जंगल की आग शहर के केंद्र से 75 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Rycroft
आगे और भी हालात खराब होंगे
आग से निकलने वाला धुआं अंतरिक्ष से देखे जा सकता है. गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में आग लगना सामान्य हो चुका है. ऐसा दिसंबर से होता है लेकिन इस साल यह अक्टूबर से ही शुरू हो गया. इसकी वजह तापमान वृद्धि और गर्म हवा है. आने वाले दिनों में एनएसडब्ल्यू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जनवरी के अंत तक ज्यादा बारिश होने की उम्मीद नहीं है.