ऑस्ट्रेलिया में आग की तबाही से उभरने के लिए अरबों डॉलर मंजूर
६ जनवरी २०२०
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन आग से देश में हुई तबाही से उभरने के लिए एक अरब चालीस करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि की घोषणा की है. लेकिन उन्होंने जिस तरह से इस संकट का सामना किया है उसकी आलोचना हो रही है.
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कम से कम 25 लोगों की जान ले चुकी जंगली आग ने देश में जो तबाही मचाई है, उस से उभरने के लिए सरकार ने एक अरब चालीस करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि की घोषणा की है. ये धनराशि इसी उद्देश्य के लिए गठित की गई एक नई संस्था नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी को दी जाएगी. घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पत्रकारों से कहा "यहां हमारा ध्यान केंद्रित है इंसानी जिंदगी की कीमत और लोगों की जिंदगियों को फिर से खड़ा करने की कीमत पर."उन्होंने बताया कि आग की वजह से लगभग 4,000 मवेशी भी मारे गए हैं.
छह जनवरी को आग से थोड़ी राहत महसूस की गई जब लगातार दूसरे दिन आग से प्रभावित इलाकों में हलकी बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं. अधिकारियों ने इस मौके का इस्तेमाल बंद सड़कों को खोलने और कई दिनों से फंसे लोगों को निकालने के लिए किया. हालांकि अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जल्द ही मौसम बदल जाने और मुश्किल हालात के वापस आने की आशंका है.
पूरे ऑस्ट्रेलिया में अभी तक आग से 80 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा जमीन नष्ट हो चुकी है. प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने रसद पहुंचाने की और लोगों को सकुशल निकालने की अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. इस साल आग लगने का मौसम हर साल के मुकाबले जल्दी शुरू हो गया. इसके पहले लगभग तीन साल तक सूखा पड़ने की वजह से देश के ज्यादातर इलाकों में झाड़ियों वाले इलाके सूखे पड़े हुए हैं जिनमें आग लगने की ज्यादा संभावना रहती है.
न्यू साउथ वेल्स में अभी भी 146 जगहों पर आग जल रही है, लेकिन हर जगह आग का स्तर सलाह स्तर, यानी सबसे निचले स्तर, पर है. विक्टोरिया में 40 जगहों पर आग जल रही है, जिनमें से 13 जगहों पर "देखने और कार्रवाई करने" की चेतावनी है. आपातकाल सुविधाओं की मंत्री लीसा नेविल ने बताया कि 67,000 के आस पास लोग या तो आग से ग्रसित इलाकों से निकल गए हैं या निकाल लिए गए हैं. सैन्य हेलीकॉप्टर मालकूटा से खासकर बुजुर्गों और बच्चों को निकालने के लिए अभी भी लगे हुए हैं.
प्रधानमंत्री मॉरिसन ने जिस तरह से इस संकट का सामना किया है उसकी लगातार आलोचना हो रही है. सरकार के समर्थक के रूप में देखे जाने वाले रुपर्ट मर्डोक के अखबार "द ऑस्ट्रेलियन" के राष्ट्रीय मामलों के संपादक ने एक लेख में लिखा, "कमजोर राजनीतिक विवेक एक चीज है. योग्यता बिलकुल ही अलग चीज है. यह राजनीतिक रूप से एक खतरनाक क्षेत्र है जिससे मोर्रिसन बचना चाहते हैं."
ऑस्ट्रेलिया में भीषण आग की वजह से धुएं के साये में सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग की वजह से इसके सबसे बड़े शहर सिडनी के आसमान का रंग नारंगी हो गया है. प्रदूषित हवा लोगों का दम घोंट रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. तस्वीरों में देखिए भयावहता.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. De Marchi
भड़क गई जंगल की आग
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के उत्तर में एक राष्ट्रीय उद्यान में लगी भीषण आग को 'मेगा फायर' कहा जा रहा है. अग्निशामक दल के कर्मचारियों ने इस आग को रोकने के लिए काफी मेहनत की. कर्मचारियों ने बताया कि करीब तीन लाख हेक्टेयर के इलाके में आग लगी और इस वजह से पूरा शहर धुएं के साये में नजर आ रहा है. आसमान का रंग नीले से नारंगी हो गया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Tsikas
सांस तक लेने में परेशानी
सिडनी में घर से बाहर खेलने पर रोक लगा दी गई है. न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि धुएं की वजह से सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ी है. सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आग से प्रभावित क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है. चेतावनी में कहा गया है कि लोग लंबे समय तक खराब गुणवत्ता वाली हवा से निपटने के लिए तैयार रहें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Braven
लंबे समय तक लगी रहेगी आग
एनएसडब्ल्यू के ग्रामीण अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि उनके कर्मचारी स्थानीय निवासियों को सुरक्षित जगह तक पहुंचाने और जान-माल की क्षति को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि भारी बारिश के बिना ये आग कई सप्ताह तक जारी रह सकती है. तीन महीने तक लंबे सूखे ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया को 'टिंडरबॉक्स' में बदल दिया है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Himbrechts
संपत्ति बचाने के लिए संघर्ष
आग ने सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में वेरोंबी इलाके सहित कई जगहों को खतरे में डाल दिया है. ग्रामीण अग्निशमक सेवा ने कहा कि अक्टूबर की शुरुआत से राज्य में आग की वजह से 680 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं और 250 अन्य घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Tsikas
अंतहीन संघर्ष
करीब 2,800 अग्निशामक कर्मचारी एनएसडब्ल्यू में 100 से अधिक जंगलों की आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सिडनी के निकटतम जंगल की आग शहर के केंद्र से 75 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Rycroft
आगे और भी हालात खराब होंगे
आग से निकलने वाला धुआं अंतरिक्ष से देखे जा सकता है. गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में आग लगना सामान्य हो चुका है. ऐसा दिसंबर से होता है लेकिन इस साल यह अक्टूबर से ही शुरू हो गया. इसकी वजह तापमान वृद्धि और गर्म हवा है. आने वाले दिनों में एनएसडब्ल्यू में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जनवरी के अंत तक ज्यादा बारिश होने की उम्मीद नहीं है.