1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में इंटरनेट पर सेंसरशिप की तैयारी

१५ दिसम्बर २००९

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऐलान किया है कि अब देश में इंटरनेटट पर देखी जाने वाली हर वेबसाइट पर नज़र रखी जाएगी. यह एक तरह की इंटरनेट सेंसरशिप है जिसके ज़रिए इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील और आपराधिक पोर्टल्स पर रोक लगाई जा सकती है.

तस्वीर: Lufthansa

ऑस्ट्रेलिया ऐसा पहला पश्चिमी देश है जहां इंटरनेट को सेंसर करने पर विचार किया जा रहा है. इससे पहले सिर्फ़ चीन में ही इंटरनेट की कुछ सामग्री पर रोक लगाई गई है. ऑस्ट्रेलियाई संचार मंत्री स्टीफ़न कॉनरॉय का कहना है कि नए कानून की मदद से रिफ़्यूज़्ड क्लासिफ़िकेशन के अंतर्गत उन सभी वेबसाइटों पर रोक लगाई जाएगी जिन पर आपराधिक सामग्री दिखायी जाती है या फिर ड्रग्स इस्तेमाल करने का तरीका सिखाया जाता है.

सरकार के इस क़दम को देश भर से अलग अलग प्रतिक्रिया मिल रही हैं. कई इंटरनेट उपभोक्ता और पोर्नोग्राफ़ी से जुड़े लोगों ने लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. उनका यह भी मानना है कि ऐसी रोक लगाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा और इससे इंटरनेट की रफ़्तार पर भी असर पड़ सकता है. लेकिन संचार मंत्री कनरॉय का मानना है कि पिछले सात महीने के शोध के बाद ही यह निर्णय लिया गया है और उन्हें विश्वास है कि इसे पूरी सूक्ष्मता से लागू किया जा सकेगा. अगस्त 2010 में इस प्रस्ताव को संसद में मंज़ूरी के लिए पेश किया जाएगा.

चीन अपने हर कंप्यूटर में इंटरनेट फ़िल्टर लगाकर बेचने पर भी विचार कर रहा था जिसे उसे भारी विरोध के चलते अनिश्चित काल के लिए टालना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें