1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया है अफरीदी का अगला निशाना

१५ मार्च २०११

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर आखिरी आठ में तो जगह बना ली है लेकिन कप्तान शाहिद अफरीदी का ध्यान कहीं ओर ही है. वह शनिवार को होने वाले मैच के बारे में सोच रहे हैं जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. वजह है गणित.

शाहिद अफरीदीतस्वीर: AP

पाकिस्तान शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर ग्रुप ए में पहला नंबर हासिल करने की कोशिश करेगा. जिम्बाब्वे पर सात विकेट से जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने आठ अंक जुटा लिए हैं. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहले नंबर के साथ क्वार्टर फाइनल में जाना चाहता है ताकि वहां उसे किसी और परेशानी का सामना न करना पड़े. हालांकि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हरा देने से पाकिस्तान का मकसद पूरा नहीं होगा लेकिन यह जीत उसमें खासी मददगार साबित होगी.

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीजतस्वीर: picture alliance/dpa

शाहिद अफरीदी ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर अच्छा खेलेंगे. इस मैच को हम बहुत गंभीरता से लेंगे." इसके लिए टीम ने योजनाएं बनानी भी शुरू कर दी हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने उमर गुल ने इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का इंतजार कर रहे हैं. हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हम जान लड़ा देंगे."

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने उतरे असद शफीक ने भी काफी तारीफें बटोरीं. 78 रन बनाने वाले शफीक के लिए कप्तान अफरीदी भी खुश हैं. अफरीदी ने कहा कि शफीक ने बेहतरीन खेल दिखाया. 25 साल के शफीक ने कहा कि वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में इस तरह का प्रदर्शन वाकई खुशी देता है. उन्होंने कहा, "मुझे अपनी ताकत का पता है और मैंने उसका भरपूर इस्तेमाल किया. मैंने मोहम्मद यूसुफ से बहुत कुछ सीखा है और मैं अब भी सीख रहा हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें