1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा कश्मीर पर बोले तो बवाल होगा

२ नवम्बर २०१०

अपनी भारत यात्रा के दौरान अगर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कश्मीर का जिक्र भी किया तो बवाल मच सकता है. अमेरिका के एक प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ने कहा है कि कश्मीर का जिक्र विस्फोटक हो सकता है.

तस्वीर: AP

ब्रूकिंग्स इंस्टिट्यूट के ब्रूस रिडेल ने भारत को लेकर कई बातें कही हैं. उनके मुताबिक भारत और पाकिस्तान की बातचीत में पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भारी पड़ेगा.

बराक ओबामा इसी महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान भारत प्रशासित कश्मीर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कश्मीरी अलगाववादी ओबामा से मामले में दखल देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अमेरिका ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है. रिडेल कहते हैं कि पाकिस्तान कश्मीर में जारी अशांति का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा.

अशांत है कश्मीरतस्वीर: AP

अपने ताजा विश्लेषण में रिडेल ने लिखा है, "कश्मीर में इस गर्मी में जो इंतिफादा हुआ उसे राष्ट्रपति के लिए नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. और अगर वह कश्मीर पर कुछ बोलते हैं तो वह विस्फोटक हो सकता है."

रिडेल अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए में काम कर चुके हैं और उन्हें दक्षिण एशिया मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. उनका मानना है कि ओबामा और मनमोहन सिंह को पाकिस्तान की मदद के लिए आपसी सहयोग करना चाहिए ताकि पाकिस्तान को जिहादियों के चंगुल से छुड़ाया जा सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें