1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा की पार्टी में भंगड़ा

२० अप्रैल २०११

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत और भारतीय संस्कृति से बड़ा लगाव है. व्हाइट हाउस में वह जब भी कुछ उत्सव करते हैं तो उसमें भारत की झलक दिखती ही है. ईस्टर की पार्टी में उन्होंने पंजाबी भंगड़े का इंतजाम किया है.

तस्वीर: dapd

ओबामा ने अपनी ईस्टर पार्टी में मशहूर भंगड़ा क्वीन रेखा मल्होत्रा को बुलाया है. इस पार्टी में पूरे अमेरिका से 30 हजार से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. यह एक निराला मौका है जब व्हाइट हाउस को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

व्हाइट हाउस से मिला न्योता डीजे रेखा के लिए सालों की मेहनत के इनाम जैसा है. अमेरिका में भंगड़े को लोकप्रियता दिलाने के लिए रेखा कई साल से मेहनत कर रही हैं.

ईस्टर एग रोल

ईस्टर एग रोल व्हाइट हाउस का सबसे बड़ा उत्सव है. यह ईस्टर सोमवार को होता है जब बच्चों और उनके माता पिता के लिए खेलों को आयोजन होता है.

तस्वीर: AP

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "डीजे रेखा और डीजे विलीवाओ पार्टी में कार्यक्रम पेश करेंगे. पार्टी के होस्ट की भूमिका टॉमी मैकफ्लाई निभाएंगे. वह स्टेज पर होने वाली हर गतिविधि के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और सबको एग रोल की गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे."

इस बार उत्सव की थीम है - गेट अप एंड गो. यानी उठो और शुरू हो जाओ. इस उत्सव में सेहत और तंदुरुस्ती की भावना का प्रचार किया जाएगा. खासतौर पर बच्चों को सेहतमंद और सक्रिय जिंदगी जीने की बात सिखाई जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें