1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा की यात्रा का रोज का खर्च 900 करोड़ रुपये

३ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब भारत में होंगे तो करीब दो दिन मुंबई में गुजारेंगे. और उनकी इस यात्रा पर रोजाना लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. लेकिन भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं.

तस्वीर: AP

असल में अमेरिका से ओबामा के साथ जो लाव लश्कर आ रहा है उसके ऊपर होने वाला खर्च कम नहीं होगा. एक अनुमान के मुताबिक कुल मिलाकर रोजाना 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 900 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्च आएगा. यह सारा खर्च अमेरिकी सरकार ही उठाएगी.

महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक यह पैसा यात्रा से जुड़े अलग अलग पहलुओं पर खर्च होगा. उन्होंने कहा, "200 मिलियन डॉलर की विशाल रकम सुरक्षा, रहने खाने और दूसरी चीजों पर खर्च की जाएगी."

तस्वीर: AP

बराक ओबामा इसी हफ्ते भारत पहुंच रहे हैं. 6 और 7 नवंबर को वह मुंबई में रहेंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है. रणनीतिक और कूटनीतिक लिहाज से इस यात्रा की बहुत ज्यादा अहमियत है. इसलिए उनके साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में भी हर क्षेत्र के लोगों को जगह दी गई है.

ओबामा के साथ लगभग 3000 लोग आएंगे. इनमें उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स, अमेरिकी अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं. बहुत से अमेरिकी सुरक्षा एजेंट्स और अधिकारी तो हफ्तेभर से मुंबई में डेरा जमाए बैठे हैं. वे लोग अपने साथ हेलीकॉप्टर, एक जहाज और सुरक्षा के अत्याधुनिक उपकरण लेकर आए हैं.

भारत सरकार इस बात का ख्याल रख रही है कि इस पूरे तामझाम में भारत के कानूनों का उल्लंघन न हो. मसलन एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि ओबामा के साथ आए उन्हीं सुरक्षाकर्मियों को हथियार रखने की इजाजत होगी जो उनकी निजी सुरक्षा में लगे होंगे. अधिकारी ने कहा कि राज्य की पुलिस सुरक्षा का जिम्मा संभालने की काबिलियत रखती है और वही अमेरिकी राष्ट्रपति के कारवां की सुरक्षा का काम देखेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें