1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा के साथ खाना खाएंगे शबाना आजमी और जावेद अख्तर

२ नवम्बर २०१०

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अदाकारों में शुमार शबाना आजमी और लेखक गीतकार जावेद अख्तर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर करेंगे. वह 7 नवंबर को आयोजित भोज में मेहमान होंगे.

तस्वीर: PA/dpa

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में 7 नवंबर को एक रात्रिभोज का आयोजन किया है. इस आयोजन में उन्होंने शबाना आजमी और जावेद अख्तर को भी न्योता भेजा है.

यह जानकारी शबाना आजमी ने ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "जावेद को और मुझे प्रधानमंत्री ने ओबामा के साथ खाना खाने के लिए 7 नवंबर को बुलाया है."

तस्वीर: UNI

ट्विटर पर शबाना ने राजनीतिक चर्चा भी कर डाली है. अभी ओबामा मध्यावधि चुनावों से जूझ रहे हैं लेकिन शबाना तो उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनवाने पर भी आश्वस्त हैं. उन्होंने लिखा है, "अमेरिका में लोगों को संदेह है कि ओबामा को दूसरा कार्यकाल मिलेगा या नहीं. मुझे पूरा यकीन है कि उन्हें मिलेगा."

पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना इस वक्त भारत से बाहर हैं. वह अपने एक नाटक ब्रोकन इमेजेस के शो करने अमेरिका गई हुई हैं. उनके पति जावेद अख्तर को इसी साल राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया है. दोनों कला जगत से जुड़ी भारत की चर्चित हस्तियों में शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें