1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को लेकर गूगल पर दीवाने लोग

७ नवम्बर २०१०

बराक ओबामा की पहली भारत यात्रा को लेकर पूरी दुनिया में हो हल्ला मचा है लेकिन भारत के लोगों पर यह यात्रा दीवानगी की हद तक छाई हुई है. भारत में ओबामा की यात्रा गूगल में शनिवार को सर्च किया जाने वाला सबसे हिट आइटम रहा.

मुंबई-आतंकियों के हमलों में मारे गए लोगों के लिए स्मारक पर ओबामातस्वीर: AP

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के ट्रेंड्स देखने से पता चलता है कि गूगल की इंडिया वेबसाइट में ओबामा की यात्रा के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया. सर्च किए जाने वाले शब्द लोगों की दिलचस्पी के अलग अलग पहलू दिखाते हैं. obama visit to india, obama in mumbai और obama biography को लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च में डाला. इसके अलावा भी कई मुद्दों के बारे में लोग जानना चाहते थे. जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन को भी काफी सर्च किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति इसी विमान से भारत आए हैं. वह हमेशा इसी विमान में यात्रा करते हैं.

तस्वीर: AP

बराक ओबामा दोपहर के वक्त भारत पहुंचे. लेकिन लोग सुबह से ही गूगल पर उनके बारे में जानने को बेताब हो रहे थे. दोपहर के वक्त तो लोगों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई. गूगल ट्रेंड का डाटा बताता है कि दोपहर के वक्त सर्च का ट्रैफिक सबसे ज्यादा रहा. और सबसे ज्यादा ट्रैफिक मिला उस मुंबई शहर से जहां से ओबामा ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत की.

नई दिल्ली और बैंगलोर में भी गूगल पर ओबामा खूब तलाशे गए. लोग समाचार और अन्य सामग्री तलाश रहे थे क्योंकि वे ओबामा की यात्रा की पल पल की खबर जानना चाहते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें