1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा दिल्ली में, मनमोहन ने की अगवानी

७ नवम्बर २०१०

डेढ़ दिन तक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्नी गुरुशरण कौर के साथ उनकी अगवानी की.

तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रोटोकॉल तोड़ कर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करने एयरपोर्ट पर पहुंचे. इससे पहले मनमोहन सिंह ने सिर्फ दो बार ऐसा किया है. ओबामा से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश भी जब भारत आए थे तो मनमोहन उनका स्वागत करने एयरपोर्ट गए इसके बाद सउदी सुल्तान किंग अब्दुल्लाह की अगवानी भी उन्होंने एयरपोर्ट पर जाकर की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति की सोमवार को प्रधानमंत्री से आधिकारिक मुलाकात होगी. दिल्ली रवाना होने से पहले मुंबई में ओबामा ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद से जंग और क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर विस्तार से बात करूंगा और कुछ अहम घोषणाएं की जाएंगी." ओबामा ने ये भी कहा कि साफ इंधन और पर्यावरण में बदलाव पर भी कुछ समझौतों की घोषणा होगी. इसके अलावा विकास और लोकतंत्र पर भी चर्चा होगी.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आए अधिकारियों ने कहा था कि आर्थिक, सुरक्षा और राजनीति से जुड़ी 18 घोषणाएं होनी हैं. दोनों देशों की बातचीत में आर्थिक रिश्तों के अलावा क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बात होगी. इनमें अफगानिस्तान की बिगड़ती हालत पर भी चर्चा होनी है. भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर भी बात होगी.

दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति हुमायुं का मकबरा देखने जा रहे हैं. वे राजघाट में बापू की समाधि पर फूल चढ़ाने भी जाएंगे. इसके अलावा संसद में सांसदों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज पर आज ओबामा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलेंगे. प्रधानमंत्री के दिए राजकीय भोज में कल ओबामा की देश के प्रमुख लोगों से मुलाकात होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें