1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने कहा, हैपी दीवाली

५ नवम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया भर के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यह भी कहा कि अपने भारत दौरे का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ओबामा दीवाली के एक दिन बाद शनिवार को मुंबई पहुंचेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामातस्वीर: AP

भले ही एक दिन बाद पहुंचें लेकिन ओबामा दीवाली जरूर मनाएंगे. वह मुंबई के स्कूली बच्चों के साथ प्रकाश पर्व को मनाएंगे. गुरुवार को ओबामा ने अपने दीवाली संदेश में कहा है, "कल हिंदू, जैन, सिख और कुछ बौद्ध अमेरिका और पूरी दुनिया में प्रकाश का पर्व दीवाली मनाएंगे. यह वह दिन है जब दुनिया के कुछ सबसे प्राचीन धर्मों के लोग बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं. पिछले साल इस दिन मैंने छुट्टी ली. इस बार भी कुछ उसी तरह दिए जलाएंगे. ये दिए अंधकार पर रोशनी की और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक हैं. दीवाली उत्सव का समय है, लेकिन यह हमें इस बात को भी याद दिलाता है कि सब लोग इतने संपन्न नहीं हैं. यह त्योहार बताता है कि हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. बहुत से लोंगों के लिए यह परिवार से मिलने और एक साथ प्रार्थना करने का समय है."

आगे अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं, "जो लोग भारत में दीवाली मनाएंगे, मैं कुछ दिनों बाद उनसे मिलने जा रहा हूं. जो लोग शुक्रवार के दिन इस पर्व को मना रहे हैं, मैं उन्हें और उनके परिवार को दीवाली की शुभकामनाएं देता हूं और नया साल मुबारक हो."

इसी हफ्ते व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति अपने सरकारी निवास के ऐतिहासिक ईस्ट रूम में निजी रूप से दीवाली मनाएंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में एशिया मामलों के वरिष्ठ निदेशक जेफ बैडर कहते हैं, "ओबामा वाकई भारतीय लोगों के साथ दीवाली मनाना चाहते थे. यह उनके आधिकारिक दौरे से इतर बात है." ओबामा दीवाली के एक दिन बाद शनिवार को सवेरे सवेरे मुंबई पहुंचेंगे. रविवार की सुबह वह अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ एक स्कूल में जाएंगे. बैडर के मुताबिक, "स्कूल में वह दीवाली के समारोह में शामिल होंगे जिसमें दिए भी जलाए जाएंगे. इसके बाद राष्ट्रपति बच्चों की तरफ से दीवाली के मौके पर होने वाले कुछ सांस्कृति कार्यक्रमों का आनंद लेंगे. इस तरह वह खास तौर से मुंबई के स्कूली बच्चों या कहें भारतीय लोगों के साथ दीवाली मनाएंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें