दिग्गजों का ट्विटर अकाउंट हैक, दान में मांग रहे थे पैसे
१६ जुलाई २०२०
ट्विटर पर पहली बार बड़े पैमाने पर दुनिया की जानी मानी हस्तियों के अकाउंट हैक कर लिए गए और उसके बदले में बिटकॉइन मांगे गए. जिन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए हैं उनमें बराक ओबामा, जो बाइडेन और बिल गेट्स हैं.
विज्ञापन
दुनिया के जाने माने राजनेता, तकनीक कंपनियां, बड़ी कंपनियों के सीईओ और दानकर्ता के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने बुधवार को हैक कर लिया. जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए हैं उनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, टेक कंपनियां जैसे कि एप्पल ,उबर, कारोबारी एलन मस्क जैसे नामी गिरामी लोग शामिल हैं. दरअसल हैकर्स ने नामी लोगों के ट्विटर अकाउंट का सहारा लेते हुए एक बड़े बिटकॉइन घोटाले को अंजाम देने की कोशिश की.
ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स के अकाउंट पर ऐसे संदेश पोस्ट किए गए जिससे यूजर्स उसे पढ़ कर बताए गए बिटकॉइन पते पर दान कर सके. यह एक तरह का छलावा था जिसका लक्ष्य था आम यूजर्स को बहकाकर उनसे हजारों डॉलर वसूलना. हैकर्स ने नामी लोगों के अकाउंट के सहारे संदेश पोस्ट कि हम समाज सेवा करना चाहते हैं, आप तीस मिनट में जितनी रकम के बिटकॉइन भेजेंगे मैं उसका दोगुना लौटाऊंगा.
बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से भी इसी तरह का संदेश हैकर्स ने पोस्ट किया. उस संदेश में लिखा था, "हर कोई मुझसे कह रहा है कि ये समाज को वापस देने का वक्त है, तो मैं कहना चाहता हूं कि अगले तीस मिनट में जो रकम मुझे भेजी जाएगी मैं उसका दोगुना लौटाऊंगा. आप मुझे एक हजार डॉलर भेजेंगे, मैं दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा." हर नामी हस्ती के हैक किए गए ट्विटर पोस्ट के साथ बिटकॉइन भेजने का पता भी दिया गया था. हालांकि इस तरह के पोस्ट बाद में डिलीट कर दिए गए थे.
जेमिनी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के सह-संस्थापक कैमरॉन विंकलवोस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "यह एक घोटाला है, इसमें शामिल ना हों." बराक ओबामा, जो बाइडेन, कान्ये वेस्ट, एमेजॉन के मालिक जेफ बेजो, माइक ब्लूमबर्ग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस तरह की फर्जी पोस्ट की गई. बाद में सभी पोस्ट डिलीट भी कर दी गई.
ट्विटर ने इस तरह के ट्वीट पोस्ट होने के बाद कुछ वेरीफाइड हाई प्रोफाइल अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. ट्विटर ने इस घटना पर स्पष्टीकरण तो नहीं दिया है लेकिन उसने एक बयान में कहा, "जब तक हम इस घटना की जांच और समीक्षा करते हैं यूजर्स ट्वीट करने और पासवर्ड को नए तरीके से बनाने में असमर्थ हो सकते हैं." ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी ने भी इस घोटाले पर ट्वीट कर कहा, "ये हमारे लिए चुनौती भरा वक्त है. हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है." ट्विटर ने साथ ही कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है और उसे ठीक करने में लगा हुआ है. जल्द ही लोगों को इस बारे में और जानकारी दी जाएगी.
वेरीफाइड या ब्लू टिक वाले अकाउंट ऐसे नेताओं, कंपनियों, सेलिब्रिटी, पत्रकार, न्यूज एजेंसी के साथ-साथ सरकारों, राष्ट्र अध्यक्षों और आपात सेवाओं के लिए सामान्य तौर पर रिजर्व रहते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हाल के समय में ये सबसे बड़ा साइबर हमला है. बिटकॉइन के जरिए पैसे दोगुना करने के पोस्ट पहले भी सोशल मीडिया पर डाले जाते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब इस तरह के घोटाले को अंजाम देने के लिए दिग्गज हस्तियों और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर इस तरह के संदेश पोस्ट किए गए हों.
बिटकॉइन एक डिजीटल करंसी है जो पारंपरिक सिक्कों और नोटों की शक्ल में मौजूद नहीं है. इसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही रखा जा सकता है. कई देशों में बिटकॉइन के कारोबार को मंजूरी है.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
बिटकॉइन: बातें जो शायद आपको पता न हों..
क्रिप्टो करंसी बिटकॉइन के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि ने भी पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. लेकिन यह है क्या, कैसे काम करती है, इसे किसने शुरू किया, चलिए जानते हैं..
तस्वीर: Imago/Imagebroker/M. Weber
बिटकॉइन
बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है जो पारंपरिक सिक्कों और नोटों की शक्ल में मौजूद नहीं है. इसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही रखा जा सकता है. इसके जरिए आप अब कुछ चीजें खरीद भी सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Lennihan
कैसे जारी होते हैं बिटकॉइन
बिटकॉइन जारी करने की प्रक्रिया को "माइनिंग" कहते हैं. इसके तहत दुनिया भर के कंप्यूटरों के बीच जटिल कंप्यूटर अल्गोरिदम को हल करने का मुकाबला होता है. जो जीतता है उसे नये बिटकॉइन मिलते हैं.
तस्वीर: Reuters/D. Ruvic
किसी का नियंत्रण नहीं
पारंपरिक मुद्राओं पर जहां केंद्रीय बैंकों का नियंत्रण होता है, वहीं बिटकॉइन पर ऐसा कोई नियंत्रण नहीं है. यूजर्स, माइनर्स और निवेशकों को मिलाकर बनी एक कम्युनिटी बिटकॉइन को संभालती है.
तस्वीर: DW/Z. Abbany
किसने बनाया बिटकॉइन
आज तक पता नहीं चल पाया है कि बिटकॉइन बनाने वाले सातोशी नाकामोतो हैं कौन. ऑस्ट्रेलियाई कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्योगपति क्रेग राइट ने मई 2016 में दावा किया कि वह सातोशी नाकामोतो हैं लेकिन वह इसका प्रमाण नहीं दे पाये.
तस्वीर: Getty Images
रहस्य
यह भी नहीं पता कि सातोशी नाकामोतो एक छद्म नाम था या फिर कंप्यूटर डेवलपर्स के एक समूह या किसी व्यक्ति ने इस नाम का इस्तेमाल किया. यह भी साफ नहीं है कि नाकामोतो अभी जिंदा है या नहीं.
तस्वीर: Deborah Jones/AFP/Getty Images
कुल कितने बिटकॉइन हैं?
अभी तक सिर्फ 1.67 करोड़ बिटकॉइन ही जारी किये गये हैं. 2140 तक इनकी संख्या 2.1 करोड़ तक पहुंच सकती है. अभी हर दस मिनट में 12.5 बिटकॉइन जारी किये जाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/D. Kitwood
ऊर्जा की खपत
माइनिंग कंप्यूटरों को चलाने के लिए बहुत ऊर्जा चाहिए. जितना ज्यादा दाम लगता है, उतने ही ज्यादा कंप्यूटर मुकाबले में उतरते हैं. उसी हिसाब से ऊर्जा की खपत बढ़ जाती है.
तस्वीर: Anja Kueppers
हर दिन तीन लाख ट्रांजैक्शन
मदरबोर्ड वेबसाइट ने प्रति दिन तीन लाख बिटकॉइन ट्रांजैक्शन के हिसाब से प्रति बिटकॉइन ट्रांजैक्शन 215 किलोवाट प्रति घंटा ऊर्जा की खपत का अनुमान लगाया. इससे अमेरिका में एक सामान्य परिवार की हफ्ते भर की बिजली की जरूरत पूरी हो जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई
अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो आपको पूरा बिटकॉइन खरीने की जरूरत नहीं है. आप उसकी सबसे छोटी इकाई सातोशी खरीद सकते है. दस करोड़ सातोशी से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/J. Kalaene
शानदार प्रदर्शन
बिटकॉइन का प्रदर्शन 2011 के बाद से किसी भी केंद्रीय बैंक की तरफ जारी मुद्रा के मुकाबले बेहतर रहा है. सिर्फ 2014 में उसका प्रदर्शन पारंपरिक मुद्रा से खराब रहा. 2017 में बिटकॉइन के मूल्य में 1,400 प्रतिशत की वृद्ध हुई है.
तस्वीर: Getty Images
लखपति-करोड़पति
अगर आपने 2013 की शुरुआत में एक हजार डॉलर के बिटकॉइन खरीदे और उन्हें बेचा नहीं है तो आज आप 12 लाख डॉलर के मालिक हैं. हालांकि बिटकॉइन के उतार चढ़ाव को देखते हुए बहुत से लोगों को अब भी इसमें ज्यादा विश्वास नहीं है.
तस्वीर: Reuters
बिटकॉइन की चोरी
9.8 लाख से ज्यादा बिटकॉइन एक्सचेंजों से हैकर्स या अंदर के लोगों ने चुरा लिये. मौजूदा एक्सचेंज रेट से देखा जाये तो 15 अरब डॉलर के बिटकॉइन चोरी हो गये. इनमें से कुछ ही बरामद हो पाये.
तस्वीर: Getty Images
बिटकॉइन का साम्राज्य
अभी तक जारी किये गये बिटकॉइन का मूल्य 283 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इस तरह इसका कुल मूल्य वीजा या सिटी ग्रुप से भी ज्यादा है. यह बिटकॉइन के फैलते साम्राज्य की निशानी है.
तस्वीर: Bitcoin
बिटकॉइन के प्रतिद्वंद्वी
बिटकॉइन दुनिया में अकेली क्रिप्टो करंसी नहीं है. ट्रेड वेबसाइट कॉइनमार्केटकेप का कहना है कि एक हजार से ज्यादा दूसरी क्रिप्टो करंसी अस्तित्व में हैं.