1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक चैंपियन को दुर्घटना के बाद पैरालिसिस

७ सितम्बर २०१८

ट्रैक साइकलिंग रेस में दो बार ओलंपिक चैंपियन जर्मनी की क्रिस्टीना फोगेल एक दुर्घटना के बाद पैरालिसिस का शिकार हो गई हैं. 27 वर्षीया खिलाड़ी ने दुर्घटना के दो महीने बाद खुद ये जानकारी दी है.

Kristina VOGEL BAHN-WELTMEISTERSCHAFT 2018 - APELDOORN
तस्वीर: picture alliance / Augenklick/Roth

क्रिस्टीना फोगल ने समाचार पत्रिका डेय श्पीगेल से कहा, "आप इसे जो कहिए, सच्चाई यही है कि मैं अब दौड़ नहीं सकती." 11 बार विश्व चैंपियन रही क्रिस्टीना जून में कॉटबुस में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नीडरलैंड्स के एक युवा साइकलिस्ट के साथ टकरा कर चोटिल हो गई थीं. उसके बाद उनका बर्लिन के एक स्पेशल अस्पताल में कई बार ऑपरेशन किया गया.

क्रिस्टीना फोगेल ने कहा, "अब मैं क्या करूं. मेरा विचार है कि आप नई परिस्थिति को जितनी जल्दी स्वीकार करते हैं, आप स्थिति से बेहतर तरीके से निबट सकते हैं." जर्मन ट्रैक साइकलिंग टीम के इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी क्रिस्टीना पिछले सालों में टीम की आदर्श खिलाड़ी थी.

केमनित्स की उनकी टीम ने क्रिस्टीना के इलाज के लिए स्टेस्ट्रॉन्गक्रिस्टीना के नाम से एक चंदा अभियान शुरू किया था, जिसमें करीब सवा लाख यूरो इकट्ठा हो गए हैं. जून में हुई दुर्घटना के बाद मीडिया में किसी भी प्रकार की खबर पर रोक लगा दी गई थी. क्रिस्टीना ने कहा, "मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे घायल अवस्था में देखें."

तस्वीर: Reuters/M. Childs

एमजे/एके (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें