1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू

१५ मार्च २०११

2012 के लंदन ओलंपिक के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है. इसके साथ ही ट्राफलगार चौक पर लगी विशाल घड़ी में उलटी गिनती भी शुरू हो गई है. ओलंपिक खेलों को 500 दिन बचे हैं.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

लंदन के ये तीसरे ओलंपिक खेल होंगे और लोकोग (लंदन ऑर्गनाइजिंग कमेटी ऑफ द ओलंपिक एंड पैरालिंपिक गेम्स) के अध्यक्ष सेबेस्टिय कोए को पूरी उम्मीद है कि हर स्टेडियम की सारी सीटें भरी होंगी. कोए को सीटों के भरने का इतना भरोसा है कि वह दर्शकों से कह रहे हैं कि सोच समझ कर, वक्त लगाकर टिकट खरीदें.

तस्वीर: AP

कोए ने कहा कि पहले ही दिन टिकट खरदीने की हड़बड़ी दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग टिकट खरीदने के लिए भागदौड़ नहीं मचाएंगे क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है. आपको टिकट मिलने की जितनी संभावना 15 मार्च को है, उतनी ही आखिरी दिन यानी 26 अप्रैल को भी होगी."

कोए कहते हैं कि खेल प्रेमियों के लिए जरूरी है कि वे अपने पसंद के खेल, खेलों की जगह और सत्र का चुनाव ध्यान से करें.

लंदन ओलंपिक के लिए 66 लाख टिकट बेचे जा रहे हैं जिनकी कीमत 20 पाउंड यानी लगभग 1400 रुपये से शुरू होती है. सबसे महंगी टिकट 2012 पाउंड यानी लगभग डेढ़ लाख रुपये है. लंदन ओलंपिक में 645 सत्रों में कुल 26 खेल होने हैं. यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के खेल प्रेमियों के पास लोकोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tickets.london2012.com पर जाने के लिए 42 दिन का वक्त है.

खेल गांव की तैयारीतस्वीर: AP

विदेशी खेल प्रेमियों के लिए 10 लाख टिकट रखे गए हैं जो अलग अलग देशों के अलंपिक संघों के जरिए बेचे जाएंगे.

जिस सत्र के लिए टिकटों की बुकिंग तय सीमा को पार कर जाएगी, उनमें फैसला बैलट के आधार पर होगा. 20 पाउंड की कीमत वाली टिकटों की संख्या 25 लाख है. टिकटों की बिक्री में किसी तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस की एक खास टीम तैनात की गई है.

कोए को उम्मीद है कि टिकटें सही हाथों में जाएंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें