ओलंपिक में अफगान महिला का मुक्का23.05.2012२३ मई २०१२महिला मुक्केबाजी में ओलंपिक में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की वजह से सदाफ रहीमी चर्चा में आईं. लेकिन अब शक हो रहा है कि वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. रिंग के अंदर उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया है.