ओलंपिक में संदिग्धों पर नजर
२३ नवम्बर २०१३सितंबर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के प्रमुख बने थोमास बाख ने साफ कहा कि रूसी शहर सोची में प्रतियोगिताओं से पहले होने वाले डोपिंग टेस्टों की संख्या 57 फीसदी ज्यादा होगी. बाख ने कहा, "हम साफ कह सकते हैं कि गुणवत्ता और संख्या के आधार पर ये डोपिंग टेस्ट ओलंपिक खेलों के इतिहास के सबसे कड़े टेस्ट होंगे."
बुधवार को बाख 2018 के प्योंगचांग विंटर ओलंपिक की तैयारियों का मुआयना करने दक्षिण कोरिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डोपिंग पर आईओसी की योजनाएं सामने रखीं. खिलाड़ियों को आगाह करते हुए जर्मन अधिकारी बाख ने कहा, "टेस्ट ज्यादा लक्ष्य निर्धारित होंगे, मुकाबलों से पहले ज्यादा प्री टेस्ट होंगे, यहीं सबसे ज्यादा डोपिंग होती है."
संदिग्ध खिलाड़ियों की लिस्ट
माना जा रहा है कि ओलंपिक समिति के पास संदिग्ध खिलाड़ियों की विस्तृत सूची है. धांधली या कमजोर ढांचे की आशंका को टालने के लिए कुछ नामी रूसी लैबों की मदद नहीं ली जाएगी. कुछ ही दिनों पहले वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने मॉस्को स्पोर्ट्स ड्रग टेस्टिंग लेबोरेट्री को टेस्टिंग की प्रक्रिया में शामिल करने से इनकार कर दिया. इसके बाद रूस के खेल मंत्री ने वादा किया कि एक दिसंबर तक अत्याधुनिक लैब बना दी जाएगी, ताकि डोपिंग की जांच करने वाले अधिकारियों को हर सुविधा मिल सके.
हफ्ते भर पहले जोहानिसबर्ग में भी बाख ने ऐसी ही बातें रखी हैं. आईओसी प्रमुख के मुताबिक सात फरवरी को शुरू होने वाले विंटर ओलंपिक में प्रतियोगिताओं से पहले 1,269 डोपिंग टेस्ट होंगे. 2010 के वैंकूवर विंटर ओलंपिक में 8,269 प्री टेस्ट हुए थे.
जोहानिसबर्ग में दुनिया भर के अधिकारी डोपिंग के खिलाफ कड़े नियमों पर सहमति जता चुके हैं. 2014 से डोपिंग के दोषी खिलाड़ियों पर चार साल का प्रतिबंध लगेगा. नियमावली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा और कई सरकारों की रजामंदी से बनी है.
इसके साथ ही बाख ने दक्षिण कोरिया की तैयारियों पर संतोष भी जताया. जापान के बाद विंटर ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दक्षिण कोरिया दूसरा एशियाई देश बन जाएगा.
ओएसजे/एजेए (एएफपी)