1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ओसामा का एबटाबाद में होना सबकी विफलता'

५ मई २०११

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पेरिस में कहा कि ओसामा बिन लादेन का एबटाबाद की एक हवेली में मिलना सिर्फ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की ही विफलता नहीं है बल्कि सबकी विफलता है.

तस्वीर: DW

तीन दिन की यात्रा पर फ्रांस आए गिलानी ने राजधानी पेरिस में कहा, "यह दुनिया के सभी खुफिया तंत्रों की विफलता है सिर्फ पाकिस्तान की नहीं." गिलानी के मुताबिक अमेरिका भी इस मामले में उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतरा.

गिलानी की फ्रांस यात्रा ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के पहले तय की गई थी. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन ब्रेनैन पहले ही कह चुके हैं कि ऐसा नहीं माना जा सकता कि बिन लादेन को पाकिस्तान में सहायता नहीं मिल रही हो.

फ्रांस के विदेश मंत्री अलां जुपे ने भी कहा कि उन्हें यह मानने में मुश्किल हो रही है कि पाकिस्तानी अधिकारियों को ओसामा बिन लादेन के छिपने के बारे में कुछ नहीं पता था.

बुधवार को यूसुफ रजा गिलानी फ्रांस के बड़े कारोबारियों से मिले. गिलानी ने एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान आतंक और कट्टरपंथ से जूझने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि इस कोशिश में वह पाकिस्तान का साथ दें. उन्होंने राष्ट्रपति निकोला सारकोजी से भी मुलाकात की लेकिन इस बारे में दोनों ही नेताओं ने कोई बयान नहीं दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें