1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा की मौत ने ओबामा को चमकाया

५ मई २०११

ओसामा बिन लादेन की मौत ने अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता बढ़ाई. ओबामा को नापसंद करने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या में भी भारी कमी आई है. आलोचक भी ओबामा को पसंद करने लगे हैं.

तस्वीर: AP

ताजा जनमत सर्वेक्षण में 57 फीसदी अमेरिकियों ने अपने राष्ट्रपति बराक ओबामा के नेतृत्व की तारीफ की. सोमवार को पाकिस्तानी शहर एबटाबाद में लादेन की मौत के बाद ओबामा की लोकप्रियता में अचानक यह उछाल आया. बिन लादेन की मौत से पहले हुए एक सर्वे में सिर्फ 46 फीसदी अमेरिकियों ने ओबामा के काम काज पर संतोष जताया था, यानी 54 फीसदी नाखुश थे.

लेकिन अब दो हफ्ते के भीतर ओबामा की लोकप्रियता में 11 फीसदी का इजाफा हो गया है. एबटाबाद ऑपरेशन के लिए 85 फीसदी अमेरिकियों ने ओबामा की तारीफ की. सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिकी जनता ने लादेन को मार गिराने का श्रेय ओबामा को दिया है.

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता बराक ओबामा दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि बिन लादेन की मौत उन्हें चुनावी फायदा पहुंचाएगी. ओसामा की मौत के बाद विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी के हाथ से भी एक बड़ा मुद्दा निकल गया है.

अमेरिका और यूरोपीय देशों में होने वाले सर्वेक्षण आम तौर पर बड़े अचूक साबित होते हैं. अमेरिका में इस तरह का एक सर्वे 2003 में भी हुआ. अमेरिकी सेना ने जब इराक में सद्दाम हुसैन को पकड़ा तो तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की लोकप्रियता अचानक बढ़कर 60 फीसदी हो गई. इसके बाद बुश चुनाव जीते और दोबारा राष्ट्रपति बने.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें