1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ओसामा की मौत पर जवाब दे अमेरिका'

६ मई २०११

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार जांचकर्ताओं ने अमेरिका से बिन लादेन की मौत के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या ओसामा को जिंदा पकड़े जाने की कोई योजना थी भी या नहीं.

तस्वीर: dapd/ABC News

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान मानवाधिकारों को लेकर काम करने वाली यूएन की मानवाधिकार संस्था ने अमेरिका से एबटाबाद ऑपरेशन के बारे में तथ्य मांगे हैं. इस संबंध में जांचकर्ता नियुक्त किए गए हैं. जांचकर्ताओं के साथ जारी किए गए एक साझा बयान में कहा गया है, ''हाल में ओसामा बिन लादेन के मामले में घातक बल के इस्तेमाल के बारे में अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय मानावाधिकार कानूनों के मानकों के आधार पर तथ्य मुहैया कराने चाहिए ताकि इसकी समीक्षा हो सके. यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या मिशन की योजना बनाते समय बिन लादेन को पकड़ने की कोशिश की गई.''

संयुक्त बयान में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ ने कहा, ''हालांकि नियम यह होना चाहिए कि आतंकवादियों को अपराधी मानकर कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया जाए, मुकदमा चले और अदालत सजा का फैसला करे.''

तस्वीर: picture alliance/abaca

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों की प्रमुख नवी पिल्लई ने भी मामले को रोशनी में लाए जाने की मांग की है. पिल्लई के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ही होनी चाहिए. शुक्रवार को पिल्लई की प्रवक्ता रुपर्ट कोलविले ने कहा, ''आखिर वाकई में क्या हुआ, हमने इस संबंध में सवाल उठाया है. इस वक्त ज्यादा सूचनाओं की जरूरत है.''

अमेरिका मान चुका है कि सैन्य कार्रवाई के वक्त ओसामा बिन लादेन निहत्था था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बिन लादेन को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. आखिर क्या ऐसी वजह थी कि उसे खत्म कर दिया गया. अमेरिकी खुफिया विभाग के प्रमुख लियोन पैनेटा के मुताबिक, ''साफ कहूं तो उस वक्त ऐसे हालात ही नहीं थे कि लादेन अपनी कोई मांग रख पाता. ऑपरेशन के दौरान वहां कुछ ऐसी हलचलें हो रही थीं जिनसे हमारे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही थी.''

इन रिपोर्टें सामने आने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ता बिन लादेन को मारने पर सवाल उठा रहे हैं. जांचकर्ताओं के मुताबिक ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी बाहर आनी चाहिए. जांचकर्ता इस केस की रिपोर्ट 47 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति को देंगे. अमेरिका भी इसका सदस्य है. बिन लादेन को अमेरिकी सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अभियान के दौरान मार गिराया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें