1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा के परिवार को पाकिस्तान में जेल

२ अप्रैल २०१२

आतंकवादी संगठन अल कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार वालों को पाकिस्तान में अवैध रूप से रहने के आरोप में कैद की सजा सुनाई गई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ओसामा बिन लादेन की तीन बीवियां और दो बच्चे पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे थे उन्हें पाकिस्तानी कोर्ट ने 45 दिन के जेल की सजा सुनाई है. उनके वकील ने सोमवार को यह जानकारी दी. व्यवहारिक रूप में उन्हें केवल 14 दिन और ही जेल में रहना होगा क्योंकि ये लोग बीते महीने की 3 तारीख से ही जेल में बंद हैं. वकीलों ने बताया कि इसके बाद इन लोगों को उनके देश भेज दिया जाएगा.

वकीलों में से एक आमिर खलील ने बताया, "इन लोगों को 45 दिन के कैद और हर सदस्य को 5500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है. यह पैसा तुरंत ही जमा कर दिया गया. गृह सचिव को इसके बाद उन्हें उनके देश भेजने का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं."

विश्लेषकों का मानना है कि शायद पाकिस्तान इन लोगों को लंबे समय तक जेल में रखना चाहता हो जिससे कि उन्हें पाकिस्तान में बिताए दिनों के बारे में चर्चा करने से रोका जा सके. एक बार पाकिस्तान से बाहर निकलने के बाद बिन लादेन के परिवार वाले यह जानकारी आम कर सकते हैं कि कैसे दुनिया का सबसे कुख्यात आतंकवादी इतने लंबे समय तक अमेरिका के सहयोगी देश पाकिस्तान में खुद को छिपाए रख सका. मुमकिन है कि उसे देश की ताकतवर सेना और खुफिया एजेंसियों का भी सहयोग मिला हो.

वैसे पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना का कहना है कि उनके ओसामा बिन लादेन से कोई ताल्लुकात नहीं हैं. अगर लादेन के साथ पाकिस्तानी हुक्मरानों या फिर सेना के संपर्क की कोई बात सामने आती है तो आतंकवाद के खिलाफ जंग में अमेरिका के सहयोगी के लिए नजर मिला पाना मुश्किल होगा. 11 सितंबर के न्यूयॉर्क पर हमले के बाद ओसामा बिन लादेन की तलाश में अमेरिका ने अपना बहुत पैसा और खून बहाया है. पूरे दशक भर दुनिया भर को झकझोरते रहने के बाद आखिरकार पिछले साल उसे लादेन का पता मिल सका और फिर उसने उसके खात्मे में जरा भी देर नहीं लगाई.

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के छावनी शहर एबटाबाद के एक मकान में अपनी तीन बीवियों और बच्चों के साथ रह रहा था. पिछले साल मई में अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते नेवी सील्स के कमांडो ने रातों रात कार्रवाई कर उसे मार दिया. हमले के बाद पहुंचे पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने लादेन के परिवार वालों को हिरासत में ले लिया. इसमें यमन में जन्मी लादेन की सबसे जवान बीवी और उसके चार बच्चे भी शामिल हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों ने कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें लादेन की दो और बीवियां भी हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें