1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'ओसामा को पाक में मदद न मिलना असंभव'

३ मई २०११

अल कायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने और मारे जाने पर दुनिया अचंभे में है. अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा और आतंक निरोधी मामले में सुरक्षा उप सलाहकार जॉन ब्रेनैन ने भी कड़ा रुख अपनाया है.

पाकिस्तान में ढेर में आतंकी सरगनातस्वीर: AP

ब्रेनैन ने कहा कि ऐसा माना ही नहीं जा सकता कि ओसामा की मदद के लिए पाकिस्तान में कोई तंत्र नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओबामा प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि किस कारण ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में रह रहा था. जॉन ब्रेनैन ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह मानना असंभव है कि कि पाकिस्तान में बिन लादेन को किसी तरह का समर्थन नहीं मिल रहा था. मैं इस बारे में अटकलें नहीं लगाउंगा कि उन्हें अधिकारिक आधार पर किस तरह की सहायता दी जा रही थी.''

सोमवार तड़के बिन लादेन को अमेरिकी सैन्य अभियान के दौरान मार गिराया गया. वह एबटाबाद में एक तीन मंजिला हवेली में रह रहा था.

ब्रेनैन के मुताबिक, लोग कह रहे थे कि वह पहाड़ियों में कहीं छिपा होगा. साफ तौर पर यह एक संभावना थी. पाकिस्तान एक बड़ा देश है. हम फिलहाल इस बात का पता लगा रहे हैं कि इतने दिन वह वहां कैसे छिपा रहा या पाकिस्तान में उसे किसी तरह की सहायता मिल रही थी जिस कारण वह वहां रह रहा था. अभी इस अभियान को 24 घंटे ही हुए हैं इसलिए हम पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नियमित बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि हमें पता लग जाएगा कि उसे किस तरह का लाभ मिल रहा था.

ब्रेनैन ने कहा कि लादेन का पाकिस्तान की राजधानी से इतने पास मिलना कई सवाल खड़े करता है. पाकिस्तानी सरकार में कई लोग हैं. मैं इस बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहता कि किसे कितने लंबे समय से इसके बारे में पता था कि बिन लादेन एबटाबाद में छिपा हुआ है. हम पाकिस्तान से इस बारे में बात कर रहे हैं.

लेकिन हमारी बातचीत में ऐसा लगा जैसे वह चकित हैं कि बिन लादेन उस इलाके में छिपा हुआ था.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें